You are here
Home > Jharkhand > खाली सरकारी भवनों में संकुल स्तरीय संघ के लिए जगह उपलब्ध हो-शालिनी गुप्ता

खाली सरकारी भवनों में संकुल स्तरीय संघ के लिए जगह उपलब्ध हो-शालिनी गुप्ता

कोडरमा। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने संकुल संगठनो के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में कोडरमा उपायुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने उपायुक्त से मिलकर जिला में बने सभी संकुल स्तरीय संघ के लिए खाली पड़े सरकारी भवन में कार्यालय संचालन हेतु जगह उपलब्ध करवाने की मांग की। साथ ही झारखण्ड सहकारी समिति अधिनियम 1996 के तहत बेहराडीह और चोपनाडीह संकुल स्तरीय संघ के पंजीकरण के लिए वर्षो से डीसीओ कार्लयालय में लम्बित कार्यों के निष्पादन हेतु जिला सहकारी पदाधिकारी को निर्देशित करने एवं जल्द से जल्द पंजीकरण का प्रमाण पत्र निर्गत करने का भी अनुरोध किया। उपरोक्त कार्यों के लिए संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों ने जिप प्रधान शालिनी गुप्ता का आभार ब्यक्त किया। मौके पर संगठन की कई सदस्य महिलाएं मौजूद थीं।

Top