You are here
Home > Jharkhand > बाइक पर सवार होकर छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ,कमरे की ताला तोड़कर ली तलाशी,मिला प्रतिबंधित दवाई

बाइक पर सवार होकर छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ,कमरे की ताला तोड़कर ली तलाशी,मिला प्रतिबंधित दवाई

शहर के दो अल्ट्रासाउंड क्लीनिक सील, एक मे बिना डॉक्टर के किया जा रहा था अल्ट्रासाउंड

छापेमारी टीम देख होलसेल दुकान संचालकों और रजगढ़िया रोड में मचा हड़कंप

झुमरीतिलैया।। प्रतिबंधित दवाओं को चोरी चुपके बेचने की शिकायत पर डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। बतादें की झुमरीतिलैया के कई जगहों से प्रतिबंधित दवाओं को धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा था,जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गयी थी। प्रशासन ने टीम गठित कर बुधवार को माइका गली स्थित एक घर मे और गौरीशंकर मुहल्ले के थोक दवाओं के दुकानों में छापेमारी की। माइका गली के एक आवासीय एसके भवन के एक कमरे में प्रशासन ने ताला तोड़कर छापेमारी की। जिसमे भारी संख्या में दवाएं मिली। इन्ही दवाओं में प्रतिबंधित दवाई “ऑक्सीटोसिन” भी मिली।

जिस आवासीय बिल्डिंग में दवा का कारोबार किया जा रहा था, उसका कोई भी लाइसेंस नही था। आवासीय बिल्डिंग के एक कमरे से ही दवा का कारोबार किया जा रहा था। दीपक कुमार नाम का सख्स दवा का कारोबार कर रहा था, हालांकि जब प्रशासन छापेमारी करने पहुंची तो दीपक मौजूद नही था और उसके कमरे के बाहर ताला लटका था। प्रशासन ने दीपक की पत्नी को बुलाया और ताला खोलने की बात कही।लेकिन दीपक की पत्नी ताला खोलने को लेकर टाल मटोल करती रही।आखिरकार एसडीओ ने ताला तोड़कर कमरे की तलाशी ली, जिसमे प्रतिबंधित दवाई समेत भारी मात्रा में दवाई पाई गई। फिलहाल प्रशासन ने कमरे को सील कर दिया, साथ ही प्रतिबंधित दवाई को जप्त कर ली है।

दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, एक मे बिना डॉक्टर के चल रहा था सेंटर

एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने रजगढिया रोड स्थित कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में छापेमारी की। प्रशासन की टीम ने एडवांस अल्ट्रासाउंड,मैक्स अल्ट्रासाउंड,भारत अल्ट्रासाउंड और पवन श्री अल्ट्रासाउंड में जांच पड़ताल किया। छापेमारी टीम नें पवन श्री में बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालन करने और एडवांस अल्ट्रासाउंड में नियम का पालन नही करने और जांच में सहयोग नही करने के विरुद्ध क्लीनिक को सील करने का आदेश दिया। शहर के दो अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील होने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। हालांकि जांच टीम मैक्स और भारत अल्ट्रासाउंड में भी पहुंची थी, लेकिन प्रशासन को सबकुछ सामान्य मिला। प्रशासन ने इन्हें नियमो का पालन कर संचालित करने का निर्देश दिया।

Top