You are here
Home > Jharkhand > कुपोषण, बाल विवाह मुद्दे पर संतोष मानव ने भाजपा को घेरा

कुपोषण, बाल विवाह मुद्दे पर संतोष मानव ने भाजपा को घेरा

आप की बभनडीह में बैठक

झुमरीतिलैया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष मानव ने कहा है कि अगर कोडरमा से आप का उम्मीदवार जीता तो अभियान चलाकर बाल विवाह रोका जाएगा। कुपोषण और निरक्षरता दूर करना प्राथमिकता होगी। श्री मानव मंगलवार को मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत के बभनडीह गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि कोडरमा जिले में साठ प्रतिशत बालिकाओं को अठारह वर्ष की उम्र से पहले ब्याह दिया जाता है। इसी तरह 48 प्रतिशत महिलाएं निरक्षर हैं और 42 प्रतिशत बच्चे कुपोषित। उन्होंने कहा कि कोडरमा में आप का सीधा मुकाबला बीजेपी से है, जिसमें बीजेपी हारेगी। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि जाति-गोतिया से ऊपर उठना होगा, तभी कोडरमा आगे बढ़ेगा। आप युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि झारखंड की सड़ी- गली व्यवस्था ठीक करने के लिए आप आवश्यक है। झुमरीतिलैया नगर उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन ने कहा कि वे दिल्ली का विकास देख आए हैं, ऐसा ही विकास कोडरमा को चाहिए । सभा में मोहम्मद इमरान, जान मोहम्मद, मो. अनवर, मो. रिजवान आदि आप से जुड़ गए। गांव वालों ने आप का साथ देने का वादा किया ।

Top