You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा: कंटेनमेंट ज़ोन के अंतर्गत सभी लोगों का होगा सैंपल कलेक्शन, पढ़ें खबर

कोडरमा: कंटेनमेंट ज़ोन के अंतर्गत सभी लोगों का होगा सैंपल कलेक्शन, पढ़ें खबर

sdm manish kumar

अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक आहूत की गयी. एसडीएम ने कंटेनमेंट जोन व हॉट स्पॉट एरिया से संबंधित विस्तृत रुप से जानकारी लिये. अनुमंडल पदाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन व हॉट स्पॉट एरिया की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिये और कंटेनमेंट जोन व हॉट स्पॉट एरिया अंतर्गत सभी लोगों का कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिये.

साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर भी कई दिशानिर्देश दिये. उन्होंने होम आइसोलेशन में रहे लोगों के बारे में भी जानकारी लिये. उन्होंने जिला सर्विलांस पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को होम आइसोलेशन में रहे लोगों से लगातार बात करते हुए उनके स्थिति के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिये. साथ ही आरसीएमआर में डाटा इंट्री की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिये.

sdm of koderma manish kumar

इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ शरद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत व डीपीएम महेश मौजूद थे. 

टीमपीआरडी, कोडरमा

Top