You are here
Home > Jharkhand > सहोदया कॉम्प्लेक्स ने अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन,17 स्कूल ने लिया हिस्सा

सहोदया कॉम्प्लेक्स ने अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन,17 स्कूल ने लिया हिस्सा

कोडरमा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में मेरेडियन एकेडमी की अंकिता कुमारी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव के मायने’ पर शानदार भाषण प्रस्तुत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में कुल सत्रह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में कोडरमा के डीएफओ सूरज कुमार सिंह शामिल रहे। निर्णायक मंडल के रूप में जगन्नाथ जैन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर मिस ऋचा तिग्गा एवं बरही कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट अजय प्रताप सिंह उपस्थित थे ।

साथ ही कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री पुनीत यादव, सचिव श्री सरमेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार सिंह एवं मीडिया इंचार्ज श्री अनिल कुमार भी मौके पर मौजूद थे। प्रतियोगिता आरंभ करने से पूर्व बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर ईश्वर को याद किया गया। इसके बाद मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत गाकर एवं सुंदर पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि, निर्णायक गण एवं कोडरमा स्कूल सहोदय कांप्लेक्स के अध्यक्ष, सचिव एवं मीडिया इंचार्ज उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया।

सहृदय अभिवादन करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निर्देशिका श्रीमती संगीता शर्मा ने अपने विचारों को साझ करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व समझाया । प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विद्यार्थियों ने अपने भाषण द्वारा आजादी का महत्व के मायने समझाते हुए एक से बढ़कर एक विचार प्रस्तुत कर उम्दा प्रदर्शन किए। छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए मुख्य अतिथि निर्णायक गण एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

अपने जोशीले एवं देशभक्ति पूर्ण भाषण द्वारा मेरेडियन एकेडमी की छात्रा अंकिता कुमारी ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से ओत – प्रोत कर एवं शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान को अपने नाम कर दिया ।वहीं झारखंड पब्लिक स्कूल से श्रेया रानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं तृतीय स्थान में सेक्रेट हार्ट की छात्रा प्रिया श्रीवास्तव रही। आयोजित प्रतियोगिता को सिलसिलेवार ढंग से प्रस्तुत करने हेतु मंच संचालन के रूप में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा मान्यता एवं वंशिता ने अहम भूमिका निभाई।


मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कोडरमा जिले के वन अधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विद्यार्थियों को बधाइयां देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में सभी छात्रों को समान अवसर मिलने चाहिए, उन्होंने शिक्षा का सही अर्थ बच्चों का सर्वांगीण विकास बताया और कहा ना सिर्फ अच्छा अंक प्राप्त करना असल शिक्षा है बल्कि बच्चे का सर्वांगीण विकास ही सही मायने में शिक्षा को परिभाषित करता है। साथ ही उन्होंने आजादी के महत्व को समझाते हुए सभी विजयी छात्रों को ढेरों बधाइयां दिए। इसके अलावा कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्पेक्स के अध्यक्ष श्री पुनीत यादव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता प्रत्येक विद्यालय में आयोजित की जानी चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही सचिव श्री सर्वेंद्र कुमार साहू ने भी विजय छात्रों एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके जोशीले एवं शानदार प्रदर्शन की खूब सराहना की। आखिर में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार ने मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कोडरमा जिले के वन अधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, कोडरमा स्कूल सहोदय कांप्लेक्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,खजांची ,विभिन्न विद्यालयों के निदेशको, शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्रों एवं इस प्रतियोगिता के आयोजन में भूमिका निभाने वाले सभी विद्यालयी शिक्षकों व कर्मचारियों का सहृदय धन्यवाद करते हुए प्रतियोगिता का समापन किए। मौके पर सेक्रेट हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद सिंह, इकरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मकसूद आलम, जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नितेश कुमार, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के उपप्राचार्य नवलकिशोर आनंद एवम प्रतिभागी स्कूलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Top