You are here
Home > Jharkhand > रक्षाबंधन पर सेक्रेड हार्ट की छात्राएं महामहिम राष्ट्रपति की कलाई में बांधेगी राखी, दिल्ली हुई रवाना

रक्षाबंधन पर सेक्रेड हार्ट की छात्राएं महामहिम राष्ट्रपति की कलाई में बांधेगी राखी, दिल्ली हुई रवाना


कोडरमा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने के लिए सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्राएं मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गई। बच्चों के साथ शिक्षक प्रवीण कुमार और शिक्षिका कामिनी सहाय भी साथ में गए हैं। बच्चे मंगलवार को जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने वाले बच्चों में नयनतारा गुप्ता, सौम्या कुमारी, जाह्नवी ओझा, कौशांबी मालवा और पुलकित सोनी के नाम शामिल हैं। बच्चों को स्टेशन छोड़ने के लिए विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार के अलावा बच्चों के माता-पिता भी पहुंचे थे। राष्ट्रपति को राखी बांधने के बाद बच्चे दिल्ली के प्रमुख स्थानों की सैर करेंगे और एक सितंबर को वापस लौट आएंगे। दूसरी ओर झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को राखी बांधने के लिए सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों की दूसरी टीम बुधवार को सुबह में रांची रवाना होगी। गवर्नर हाउस जाने वाले छात्रों में आर्ची कुमारी, वंदना कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, मेघा सिंह और तनीषा शर्मा के नाम शामिल हैं। साथ में एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा, शिक्षिका कुंतल जेठवा और मनोज पांडेय भी रांची जाएंगे। गवर्नर हाउस के द्वारा बच्चों को राखी बांधने का समय 11:30 बजे दिया गया है। राखी बांधने के बाद सेम डे शाम तक बच्चे अपने घर लौट आएंगे। विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें की सेक्रेड हार्ट स्कूल कोडरमा का एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जहां के बच्चे राज्यपाल और राष्ट्रपति को राखी बांधने के लिए रांची और दिल्ली रवाना हुए हैं। यहां के बच्चों ने पिछले साल भी रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को राखी बंधी थी।

Top