You are here
Home > Jharkhand > ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल मुकाबले में जयनगर को हरा डोमचांच बना विजेता

ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल मुकाबले में जयनगर को हरा डोमचांच बना विजेता

https://www.facebook.com/ravinewz/

जयनगर। प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जयनगर में एक दिवसीय ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जगुआर वॉलीबॉल टीम जयनगर के द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सोनी प्रताप,जिप सदस्य पवन सिंह,उद्वघाटन कर्ता समाजसेवी अरमान खान,मुखिया प्रतिनिधि चूर्ण खान, बसंत साहू,निसार खान ने मुख्य रूप से उपस्थित थे। समाजसेवी अरमान खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हिस्सा लेने से शरीर फिट रहता है। साथ ही खेल में अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता व अवसर मिलती है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चूरन खान ने कहा कि जयनगर प्रखंड में वॉलीबॉल 40 साल से खेला जा रहा है और प्रखंड में एक से एक वॉलीबॉल खिलाड़ी है जो स्टेट लेवल पर जाकर खेलते हैं।

मौके पर फहीम खान,नसीम खान,मिस्टर खान,कल्लू खान,गणेश , सुरेंद्र भाई मोदी, संतोष साहू,विनोद साहू,राज नारायण सिंह, संजय गुप्ता,झारखंड वॉली जोन सेक्रेटरी राकेश पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घघाटन मैच जयनगर और लोहाडंडा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला जयनगर बनाम डोमचांच के बीच हुई। जिसमें डोमचांच ने जयनगर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर संजय कुमार,निसार खान राज नारायण सिंह मौजूद थे।

Top