You are here
Home > Koderma > पोषण सखी के लिए नियमावली बनना चाहिए : संजय पासवान

पोषण सखी के लिए नियमावली बनना चाहिए : संजय पासवान

झुमरीतिलैया – झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) के अंतर्गत पोषण सखी समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक साहु धर्मशाला मे संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनीता दास और सह संयोजक अम्बिका सहाय ने संयुक्त रूप से किया. वहीं संचालन जिला सह संयोजक सोनी शर्मा व रूपा कुमारी ने किया. बैठक मे हड़ताल की समीक्षा की गई और सरकार से सकारात्मक वार्ता के आधार पर हड़ताल समाप्त करने का फैसला का स्वागत किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि पोषण सखी के लिए नियमावली बनना चाहिए. कुपोषण मिटाने के लिए इनकी नियुक्ति हुए लगभग तीन साल हो गया, लेकिन इनको सिर्फ तीन हजार मानदेय मिल रहा है, जो बहुत ही कम है, सेविका सहायिका की तरह इन्हें भी पहचान के लिए ड्रेस कोड मिलना चाहिए. सीटू इनके सवालों को लेकर आंदोलन को तेज करेगा। आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष मीरा देवी और सचिव पूर्णिमा राय ने कहा कि पोषण सखी आंगनबाड़ी परिवार का हिस्सा है. सेविका सहायिका संघ उनके जायज मांगो को लेकर हमेशा संघर्ष करेगा। बैठक मे पिंकी कुमारी, फरहत, गुलनाज प्रवीण, रश्मि भारती, फरहत, शिवानी यादव, किरण, हेमन्ती, डॉली, मालती, मुन्नी, ज्योति, अनीता, प्रीति, शिल्पी, गुड़िया, रबीना खातुन, काजल, सिमरन, पायल, नासिहा फिरदौस, संगीता, सुभद्रा, रेशमी, संगीता, कविता, सीमा यादव, बबीता, रेखा रजक, रजनी, रितिका रंजन, सोनी, निर्मला, फुलमती, लक्ष्मी, अनुराधा गुप्ता, संजू, हीना, सुलेखा वर्मा, निशा भारती, गायत्री, शारदा देवी, सरिता, पुनम, बिन्दु देवी, रानी, मीना खातुन, सुवन्ती, रिंकी रजनी, अंजु देवी, जेबा प्रवीण, सगुप्ता प्रवीण, रबीना, कल्पना, अनु, पार्वती, उषा, सोनी, सारिका, सितारा, मुनेशा खातुन, गुलनाज, प्रतिमा, मोनिका, शाहीना बानो, पुजा सिन्हा, प्रियंका शर्मा, सरोज, बेबी, बन्टी, संध्या, ममता, निकहत बानो, साबरा खातुन, राधा, लीलावती देवी, ममता विश्वकर्मा, श्वेता सहित बड़ी संख्या मे सभी प्रखण्डों से पोषण सखी उपस्थित थी.

Top