You are here
Home > Jharkhand > आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल को मिला सीबीएसई बोर्ड से मान्यता

आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल को मिला सीबीएसई बोर्ड से मान्यता

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्कूल मैनेजमेंट प्रतिबद्ध-रामदेव मोदी

कोडरमा।। ख़्वाब ले रहा हक़ीक़त का रूप। कभी खुद पढ़लिखकर समाज के गरीब बच्चों को संसाधन उपलब्ध करा कर बेहतर अवसर मुहैया कराने की सोच रखने वाले अबरख व्यवसायी रामदेव मोदी के पुत्र राहुल मोदी ने सपना देखी थी। लेकिन युवा काल मे ही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। पिता रामदेव मोदी ने अपने पुत्र की याद में और स्व राहुल मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए झुमरीतिलैया के लाराबाद में आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल खोली। जिसका मक़सद था शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले असंख्य आंखों से देखी जानी वाली सपना को हक़ीक़त का रूप दिया जा सके। 24 मार्च 2014 को स्कूल का स्थापना किया गया था। स्कूल का भव्य भवन जिलेभर के अन्य स्कूलों से काफी बेहतर थे। स्कूल ने अपने कठिन मेहनत और सामूहिक प्रयास से काफी कम दिनों में अपनी एक अलग मुक़ाम हासिल किया। कभी 8 वीं तक पढ़ाई के लिए आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल को जाना जाता था। लेकिन 5 साल के सफ़र के बाद सीबीएसई से मान्यता लेकर अब 12 th तक कि शिक्षा प्रसार करने के लिए जाना जाएगा। सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता झुमरीतिलैया बाईपास रोड स्थित आरपी मोदी इंटरनेशनल होटल में किया गया। प्रेस वार्ता में निदेशक रामदेव मोदी,उपनिदेशक मिलन चटर्जी,प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा, डिप्टी प्रिंसिपल पिन्टू कुमार सिंह, मैनेजमेंट सदस्य जिम्मी मुख्य रूप से मौजूद थे।निदेशक रामदेव मोदी ने कहा कि स्कूल स्थापना जिस मक़सद के साथ किया गया था, उस हर मक़सद को पूरा करने का जुनून आज भी उसी ऊर्जा के साथ लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल कोडरमा ही नही आसपास के इलाकों में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के लिए जानी जाएगी। अब सीबीएसई का मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है। 2020 सत्र से सीबीएसई मापदंडो के अनुरूप स्कूल संचालित होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उप निदेशक मिलन चटर्जी ने कहा कि पढ़ाई, सुरक्षा, खेलकूद,मानसिक शारीरिक विकास के लिए स्कूल प्रबंधन कार्य कर रही है। प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल में हर तरह की आधुनिक और इंटरनेशनल स्कूल की भांति व्यवस्था व सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा सुविधाओं में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों ने कई क्षेत्र में अपना नाम रौशन किया है।

Top