You are here
Home > Jharkhand > आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल का मना छः वां वार्षिकोत्सव,रंगारंग प्रस्तुति

आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल का मना छः वां वार्षिकोत्सव,रंगारंग प्रस्तुति


कोडरमा : आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल लाराबाद का छठी वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव,विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,डीएवी प्राचार्य ओपी यादव, प्रिंसिपल मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रसनजीत हाजरा,प्राचार्य कैलास राय सरस्वती विद्यालय,प्रिंसिपल शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर मृत्युंजय सहाय ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गानों एवं नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख अभिभावक भी देख दंग रह गए। प्रस्तुति में देशभक्ति, सामाजिक संदेश,राजकीय नृत्य एक्ट, कॉमेडी,रैंप वॉक एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति “लकड़ी की काठी काफी सराहनीय रही।

मानव निर्माण का स्थल होता है स्कूल, क्षेत्र का गौरव है यह स्कूल-अमित

मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए इस प्रकार के विद्यालय एक संपत्ति है। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल कराया जा रहा है, जो अच्छी बात है।उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। विद्यालय की सीबीएससी से संबद्धता प्राप्त होने से ग्रामीण बच्चों के लिए यह विद्यालय वरदान साबित होगा। यह विद्यालय शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने का काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा होती है। अभिभावक बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने में मदद करें। शिक्षक एवं अभिभावक के समन्वय से बच्चे संस्कारवान मानव बनने की दिशा में अग्रसर होंगे।

आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से कोडरमा को आगे ले जाने का काम कर रही-शालिनी

जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि विगत कई वर्षों से आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल परिवारअपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से कोडरमा को आगे ले जाने का काम कर रही है। वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का आईना होता है।विद्यालय के बच्चों ने यहां अपनी प्रतिभा दिखा कर अपनी प्रतिभा को निखारा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल के साथ-साथ घर का भी वातावरण अभिभावक को बेहतर बनाना चाहिए।अन्य विद्यालय की अपेक्षा आपका विद्यालय आगे कैसे बढ़े इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है।

शिक्षा हमें बेहतर नागरिक बनाता है-निर्मला

जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है, जो काफी अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य निर्माण के लिए जरूरी है कि स्कूल में बच्चो को ज्ञान प्रदान हो,साथ ही वैज्ञानिक सोच भी विकसित हो। उन्होंने कहा कि समाज तभी तरक्की कर सकता है, जब समाज मे बेहतर नागरिक अपनी कल्पनाओं को जमीन पर उतार सकें। शिक्षा हमें बेहतर इंसान और नागरिक बनाता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया।

बेस्ट स्टूडेंट दीपक और बेस्ट टीचर अंजली सिन्हा हुए सम्मानित

बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड लेते दीपक

वार्षिकोत्सव में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10 वीं के दीपक चौधरी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से नवाजा गया। वहीं बेस्ट टीचर के रूप में अंजनी सिन्हा को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर विद्यालय ने निर्देशक रामदेव मोदी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराराई तथा लोगों को धन्यवाद दिया। उप निदेशक मिलने चटर्जी ने स्कूल के बारे में बताया तथा स्वर्गीय श्रीकांत यादव को श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन धारण कर याद किया। विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का आईना होता है, जिसमें विद्यार्थियों के मेहनत एवं लगन का प्रदर्शन होता है। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय के सीबीएसई से मान्यता मिलने पर अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार का बधाई दी। वॉइस प्रिंसिपल सोनू सिन्हा ने भी स्कूल के विकास गाथा पर प्रकाश डाला। मंच संचालक जिम्मी एवं संध्या कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम सफल बनाने में इनका रहा योगदान

वार्षिकोउत्सव के सफल बनाने में अंजनी सिन्हा,सतीश कुमार वर्णवाल, सचिनम कुमारी,संध्या कुमारी, अर्पिता,विष्णु कुमार सिन्हा,लाल जी राणा,अंजू अग्रवाल, सुधीर कुमार,मुरली कुमार यादव,विवेक कुमार सिन्हा, सुधीर, अभिषेक आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Top