You are here
Home > Jharkhand > राजद नेता सुभाष यादव मुहैया करा रहे राशन,कोडरमा राजद कर रहा वितरण

राजद नेता सुभाष यादव मुहैया करा रहे राशन,कोडरमा राजद कर रहा वितरण

जयनगर।। वैश्विक महामारी में मानवता बचाने की लड़ाई तेज हो गयी है। कोविड-19 के नाम से पहचाने जाने वाला महामारी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब जगह ताला लटका हुआ है। लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा बुरी स्थिति मेहनतकश आवाम को हो रही है। ऐसे मेहनतकश आवाम आम दिनों में रिक्शा चालक, ऑटो, चालक, दैनिक मजदूरी, दर्जी, दुकान, प्रतिष्ठान,मोची, स्वीपर,हेल्पर व अन्य जगहों पर काम कर दो वक्त का भोजन का इंतज़ाम करती थी। लेकिन कोरोना को लेकर लॉकडाउन में मजदूर,जरूरतमंद व असहाय लोगों तक खाना पहुंचाना बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। हेमंत सरकार के द्वारा कई योजनाएं इस महामारी के मद्देनजर चलाई जा रही। इधर राजनीतिक पार्टियों,सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाले लोग भी सक्रिय नजर आ रहें है। कोडरमा में राष्ट्रीय जनता दल भी काफी सक्रिय है और लगातार प्रशासन को खाद्य सामग्री डोनेट कर रही है। ताकि जरूरतमंद और असहाय लोगों तक भोजन का प्रबंध हो सके। राजद कोडरमा ने बुधवार को राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव के नेतृत्व में जयनगर थाना प्रभारी को राशन सामग्री मुहैया कराया। जिलाध्यक्ष रामधन यादव नें बताया कि राजद मानव जाति पर आई कोरोना बिपत्ति में जात, धर्म व राजनीतिक बंधन से ऊपर उठकर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को बखूबी निभाएगी। उन्होंने बताया कि चतरा लोकसभा चुनाव लड़ चुके और जन जन के नेता सुभाष यादव के द्वारा कोडरमा को लगातार भारी मात्रा में राशन मुहैया कराया जा रहा, उन्ही राशन सामग्री को हर थाना में उपलब्ध कराया जा रहा। उन्होंने राजद के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि गरीब,मजलूम और असहाय परिवारों तक हरसंभव राशन सामग्री पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोई भूखा ना रहे। इसके लिए अपने गांव, मुहल्ला, टोला में जरूरत मंद तक यथासंभव राशन मुहैया कराए। मौके पर थाना प्रभारी सोनी प्रताप, सुनील यादव, खालीद खलील,डॉ जावेद, शिवनाथ यादव,परवेज खान आदि मौजूद थे।

Top