You are here
Home > Jharkhand > राजद ने बाबा साहब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया

राजद ने बाबा साहब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया

दुनिया भर के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में एक थे बाबा साहब- रामधन यादव

कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधन यादव के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 65 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सुभाष चौक स्थित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित करते हुए इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया। रामधन यादव ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। वे एक विधिवेता, राजनीतिज्ञ, सामाजिक न्याय और समरसता के प्रबल पक्षधर और महान समाज सुधारक थे। दलित पिछड़े समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद कर अभियान चलाने पर वह देश के सबसे बड़े समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं। डॉ अम्बेडकर दलितों शोषितों की आवाज थे। उनकी सोच और आदर्श हमें सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलने को प्रेरित करता है। अगर दुनियाभर के सबसे प्रभावशाली हस्तियों की गिनती हो जिन्होंने असंख्यक लोगों और उनकी आनेवाली पीढ़ियों के जीवन पर सदा-सदा के लिए सकारात्मक प्रभाव डाला तो विश्व रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का नाम सबसे ऊपर होगा। पूर्व युवा जिला अध्यक्ष मनोज रजक ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है। वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिए गए महत्व का हमलोग अनुसरण करते हैं। मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Top