You are here
Home > Jharkhand > राणा विश्वकर्मा सेवा समिति ने विंडोमोह और बरियारडीह विरहोर टोला में किया कंबल का वितरण

राणा विश्वकर्मा सेवा समिति ने विंडोमोह और बरियारडीह विरहोर टोला में किया कंबल का वितरण

डोमचांच। डोमचांच राणा विश्वकर्मा सेवा समिति, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में 17 जनवरी को डोमचांच प्रखंड के बिरहोर टोला,विंडोमोह और बरियारडीह स्थित विरहोर टोला में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया तथा बच्चों के बीच मकर संक्रांति को लेकर मिठाइयां बांटी गई। कंबल वितरण समारोह में राणा विश्वकर्मा सेवा समिति प्रदेश के फाउंडर प्रमोद कुमार राणा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव गोपाल राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक राणा तथा बरही प्रखंड अध्यक्ष सह उपप्रमुख सिकंदर राणा मुख्य रूप से उपस्थित होकर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया।

प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सेवा समिति जन कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है। आवश्यकता पड़ने पर हमारे समिति बढ़-चढ़कर जनकल्याण का कार्य करेगी। प्रदेश का कोई भी कोना हो हम जात पात से ऊपर उठकर जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। वही जिला अध्यक्ष सचिद्र कुमार राणा ने कहा कि जाति समाज को संगठित करने और समाज में अनुशासन कायम करने के लिए स्वजाति आधारित कार्यक्रम केवल माध्यम है, ना की राजनीति करने का जरिया। किसी भी समाज को चलाने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। जिसके तहत हम लोग काम कर रहे हैं। लेकिन हम सबों का उद्देश्य जनकल्याणकारी काम करना ही है। मौके पर कोडरमा जिला प्रभारी लखन राणा, जिला अध्यक्ष सचिंद्र कुमार राणा, सचिव शंभू शरण, कोषाध्यक्ष महेश राणा, प्रदीप राणा,ओंकार विश्वकर्मा,निरंजन राणा सहित समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Top