You are here
Home > Jharkhand > बी आर इंटरनेशनल में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

बी आर इंटरनेशनल में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

नीम पेड़ में रक्षा सूत्र बांध कर किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ

चाराडीह स्थित बी आर इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव को “प्रकृति वंदन” के रूप में मनाया गया।मौके पर अतिथि के रूप में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी प्रदीप सुमन एवं केंद्रीय योग प्रचारीका सुषमा सुमन उपस्थित रहे। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर सुनील कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव के मौके पर विद्यालय इसे प्रकृति वंदन के रूप में मनाते आ रहा है। जिसमें पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है।रक्षाबंधन उत्सव प्रकृति वंदन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप सुमन एवं सुषमा सुमन तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी शर्मा कर कमलों के द्वारा पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर एवं पौधा रोपण कर प्रारंभ किया गया।मौके पर विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों के द्वारा अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं के द्वारा उन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया ।मौके पर प्रदीप सुमन ने संबोधित करते हुए कहे की विद्यालय के द्वारा इस प्रकार का प्रकृति वंदन का कार्यक्रम करना काफी सराहनीय है। पर्यावरण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज आवश्यकता है कि हम सबों को मिलकर पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा के लिए प्रयास करना चाहिएकी अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं।साथ ही साथ लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक भी करना चाहिए। वही सुषमा सुमन ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति को बताते हुवे छात्रों को कही की आज स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन की आवश्यकता है और यह तब पूरा होगा जब हम सबों का प्रयास रहेगा।उन्होंने कही की स्वछ पर्यावरण के लिए पेडों की कटाई न हो एवं अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाएं।एवं स्वस्थ जीवन के लिए अपने जीवन मे योग को लाएं।मौके पर सुषमा सुमन ने योग की महत्ता पर भी प्रकाश डाली ।साथ ही साथ उन्होंने सबों से आग्रह भी की कि किसी भी प्रकार के शुभ कार्य में पौधे लगाएं।इस प्रकार भी पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहीं की रक्षाबंधन भाई बहन का एक पवित्र त्यौहार है।इसके साथ साथ हमें हर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे का सहयोग एवं रक्षा के लिए खडे होने की आवश्यकता है। आज हम प्रकृति वंदन का कार्यक्रम कर रहे हैं इसकी सफलता पूर्ण रूप से तभी हो पाएगी जब आप सभी आज के इस कार्यक्रम में संकल्प लें की हम अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर हम अपना जन्मदिन मनाएंगे साथ ही साथ पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी रक्षा सुरक्षा के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे। साथ ही साथ छात्रों से यह भी आग्रह किया गया की कल के रक्षाबंधन के अवसर पर अपने अपने घरों में पौधारोपण करें एवं रक्षा सूत्र बांधे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर सुनील कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य नवल किशोर आनंद गोपाल जी पांडे सुशील कुमार पाठक शिवम महेश्वरी रवि शंकर यादव शिक्षिका इंद्रमणि कुमारी सरोजिनी अनीता रूपम सिंह हुमा नाज़ रूपा गुप्ता अनामिका भदानी विद्यालय कर्मी नित्यानंद शंकर राणा एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Top