You are here
Home > Jharkhand > ईसीआरकेयू के प्रयास से शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया,885 ट्रैकमैन की सूची जारी

ईसीआरकेयू के प्रयास से शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया,885 ट्रैकमैन की सूची जारी

कोडरमा। धनबाद मंडल में पिछले कई सालों से ट्रैकमैन की पदोन्नति रूकी हुई थी जिसपर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन विभिन्न फोरमों पर विरोध दर्ज करता रहा है और समयबद्ध पदोन्नति की मांग उठाता रहा है । इसी प्रक्रिया के तहत 3-4 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक के साथ ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों की स्थाई वार्ता तंत्र की हुई बैठक में भी अध्यक्ष डी के पांडेय के नेतृत्व में यूनियन ने यह मामला उठाया और प्रशासनिक उदासीनता के कारण ट्रैकमैन की पदोन्नति में हो रहे विलंब पर आक्रोश व्यक्त किया । मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने इस विषय को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया । वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह ने इस विषय पर नीतियों के निर्धारण करने के लिए 12 फरवरी को ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों और इंजीनियरिंग विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें गहन विचार करने के पश्चात निर्धारित मापदंडों और प्रक्रिया के आधार पर 885 ट्रैकमैन के लेवल 2 से लेवल 4 में पदोन्नति के लिए सहमति बनी । यूनियन ने इसको लागू करने के लिए एक समयसीमा की भी मांग की । मंडल रेल प्रबंधक ने 20 फरवरी तक इस कार्य को अंतिम रूप देते हुए सूची जारी करने का आश्वासन दिया था जिसे कार्मिक विभाग ने पत्र संख्या – इ/इंजीनियरिंग/टी एम -2/अरेंजमेंट / 2021 दिनांक 18 फरवरी को जारी कर दिया है । इस प्रक्रिया के बाद अब ईसीआरकेयू द्वारा पूरे मंडल में विभिन्न सहायक मंडल अभियंता के अन्तर्गत कार्यरत ट्रैकमैन की सभी प्रकार की स्थापना संबंधित जानकारी ( सर्विस रिकॉर्ड ) मंडल स्तर पर केन्द्रीकृत करते हुए कार्मिक विभाग के अधीन करने की मांग रखी है । इससे मंडल के समस्त ट्रैकमैन की वरियता मंडल स्तर पर रहेगी ओर उनकी पदोन्नति भी समयानुसार शुरू हो जाएगी ।
शुक्रवार को ईसीआरकेयू गझंडी कोडरमा शाखा सचिव बी बी सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए ईसीआरकेयू के सभी केन्द्रीय पदाधिकारी तथा शाखा प्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी तथा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Top