You are here
Home > Jharkhand > मीटरिंग यूनिट में ब्लास्ट से दहला पॉवर हाउस,आग की लपटों को दमकल ने बुझाया

मीटरिंग यूनिट में ब्लास्ट से दहला पॉवर हाउस,आग की लपटों को दमकल ने बुझाया

शहरी क्षेत्र और चंदवारा में बिजली ठप,बिजली बहाल करने में जुटा बिजली विभाग।

झुमरीतिलैया। कोडरमा के झुमरीतिलैया गौशाला रोड स्थित पॉवर हाउस में तेज धमाका से इलाक़े में कोहराम मच गया, धमाका इतना तेज था कि पॉवर हाउस के अगल बगल की घरों में भूकंप के झटका जैसा एहसास करा दिया। केटीपीएस से पॉवर हाउस को जोड़ने वाली मेन लाइन के मीटरिंग यूनिट में ब्लास्ट होने से झुमरीतिलैया के सभी 5 फीडरों और चंदवारा में बिजली बाधित हो गयी। मीटरिंग यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गयी थी, आग की लपटें ऊंची उठ रही थी। बिजली विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने का लाख जतन किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका, आखिरकार दमकल विभाग को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू कर लिया गया। फिलहाल बिजली विभाग बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटी है। 33 kv मेन लाइन के गौशाला रोड के मीटरिंग यूनिट के ब्लास्ट होने से झुमरीतिलैया टाउन, पीएचईडी, जयनगर, मिटको फीडर के अलावे चंदवारा प्रखण्ड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से घंटो प्रभावित हुई। बिजली विभाग के तकनीकी टीम पिछले तीन घंटो से बिजली बहाल करने को लेकर मशक्कत में जुटी है। KTPS से पॉवर हाउस को जोड़ने वाली 33 kv में फॉल्ट के बाद उत्पन्न स्थिति से निबटने में जुटे जेई कृष्णा बालमुचू ने बताया कि मीटरिंग यूनिट के ब्लास्ट होने के बाद पॉवर हाउस को तकनीकी रूप से बिजली मात्रा के बारे में जानकारी नही मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल बिजली बहाल करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके लिए ktps के 33 kv से सीधे पॉवर हाउस को जोड़ा जा रहा। मीटरिंग यूनिट के लिए विभागीय स्तर पर मीटरिंग उपलब्ध कराने के लिए डिमांड लेटर लिखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करने में 1-2 घंटे का समय लगेगा।

Top