You are here
Home > Jharkhand > किसानों पर दमन के खिलाफ झुमरीतिलैया में पीएम मोदी का पुतला दहन

किसानों पर दमन के खिलाफ झुमरीतिलैया में पीएम मोदी का पुतला दहन

झुमरीतिलैया – केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया तीन कृषि कानून के खिलाफ देशभर मे चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने व बदनाम करने की साजिश तथा किसानों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा झंडा चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व पानी टंकी रोड से विरोध मार्च भी निकाला गया, जो वीर कुंवर सिहं चौक, ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुँचकर सभा मे तब्दील हो गया. जुलूस मे लाल किला पर हमला करने वाला भाजपाई एजेन्ट दीप संधु व पन्नु को गिरफतार करो, किसानों पर दम बंद करो, किसान नेताओं पर किए गए झूठा मूकदमा वापस लो, तीन कृषि काला कानून वापस लो आदि नारे लगाए जा रहे थे.

उदय द्विवेदी की अध्यक्षता म हुई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किला की जो घटना हुई वह मोदी साह की जोड़ी के नेतृत्व मे किसान आंदोलन को बदनाम करने की घिनौनी साजिश है. इसलिए दोषी भाजपा एजेन्ट दीप संधु और पन्नु को अब तक गिरफतार नहीं किया गया है. वहीं दुसरी तरफ किसान नेताओं को झूठा मुकदमा मे फंसाया जा रहा है. विभिन्न बॉर्डरों पर आंदोलनरत किसानों को हटाने के लिए गुरूवार से ही पुलिसिया दमन और भाड़े के गुण्डों के द्वारा किसानों पर हमला किया जा रहा है. लेकिन इस दमन से किसान आंदोलन कमजोर नही होगा और जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. विरोध सभा मे संजय पासवान, असीम सरकार, दामोदर यादव, प्रेम प्रकाश, ईश्वरी राणा, प्रकाश अम्बेडकर, धीरज यादव, अर्जुन यादव, महावीर शर्मा, अशोक यादव, बिरेन्द्र यादव, शम्भु पासवान, रविन्द्र भारती, प्रकाश यादव, शिवपुजन पासवान, अर्जुन सिहं, मो० शमीम, प्रकाश तिवारी, जालीम भूइयां, संजय वर्मा, किशोर चौधरी, युगेश प्रसाद यादव, उमेश यादव, अरूण जोसेफ सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Top