You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा में SOP तैयार करते हुए 15 अक्टूबर से मिले स्कूल खोलने की अनुमति: JPSA

कोडरमा में SOP तैयार करते हुए 15 अक्टूबर से मिले स्कूल खोलने की अनुमति: JPSA

Meetin to open schools in koderma from 15 october

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कोडरमा की बैठक झुमरी तिलैया स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल में जिला संरक्षक अनिल कुमार अध्यक्षता और संजीव कुमार के संचालन में किया गया. सभी ने एक साथ कहा कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कोडरमा झारखंड सरकार से मांग करती है कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी अनलॉक 5:00 के तहत 15 अक्टूबर से विद्यालय खोलने की अनुमति दिया गया है. उसे राज्य सरकार SOP तैयार करते हुए विद्यालय को खोलने की अनुमति प्रदान करें.

सभी बच्चे जो ग्रामीण क्षेत्र से और सुदूरवर्ती क्षेत्र से आते हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई बिल्कुल चौपट हो चुकी हैं और वह इस दौरान गांव में जहां तहां गलत माहौल में रह रहे हैं कोई ताश खेल करके कोई दिन भर खेल करके बिता रहे हैं. ऐसे अभिभावकों का हम विद्यालयों के पास आये दिनों शिकायत मिल रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि एक गाइडलाइन के तहत विद्यालय को खोलने की अनुमति दिया जाए झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आने वाले 12 अक्टूबर को जिला स्तर पर पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कोडरमा, अनुमंडल पदाधिकारी, क्षेत्र के विधायक , सांसद और जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए विद्यालय को जल्द से जल्द खोलने की मांग करेंगे. साथ ही झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह तय किया है कि जो विद्यालय किराए के मकान में संचालित हैं और उनके मकान मालिक अगर विद्यालय प्रबंधक के साथ कोई अव्यवहारिक रूप से पेश आते हैं या मानसिक टॉर्चर कर रहे हैं तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

जिसमें संघ जिले के प्रशासन से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द विद्यालयों के किराया को माफ करने की एक आदेश निर्गत करें. बंद के दरमियान विद्यालय में संचालित वाहन एवं अन्य कर्ज को भी रियायत देने की कृपा की जाए. इन सारे बिंदुओं को अगर शासन और प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेते हुए दूर करने का कार्य नहीं करेंगे, तो संगठन मजबूर होकर राज्य स्तर पर इसका व्यापक आंदोलन करेंगे और बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक अनिल कुमार ,सचिव संजीव कुमार कोषाध्यक्ष नितेश कुमार सर कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष आनंद भारती चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव पिंटू कुमार भारती एके सिंह राजीव कुमार राजवंशी अर्जुन कुमार आकाश पंडित प्रियांशु राज बलवंत कुमार शर्मा जुगराज मिर्धा पंकज सिंह किशोर पासवान सुशांत कुमार सिन्हा निगम कुमार बजरंगी लाल श्रीवास्तव रोहित कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्या प्रियंका ओझा ने की.

Top