You are here
Home > Jharkhand > रघुवर सरकार को हटाने के लिए तैयार है जनता : संजय पासवान

रघुवर सरकार को हटाने के लिए तैयार है जनता : संजय पासवान

सेविका सहायिका पोषण सखी ने भरी हुंकार, मांगों को पूरा करे रघुवर सरकार

25 को आंगनबाड़ी कर्मियों का राजभवन मार्च

झुमरीतिलैया – सेविका सहायिका पोषण सखी ने भरी हुंकार, मांगों को पूरा करे रघुवर सरकार के आह्वान के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों मे 16वें दिन भी हड़ताल जारी रहा. आंदोलन को और तेज करने के लिए झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) के बैनर तले शुक्रवार को साहु धर्मशाला मे आंगनबाड़ी कर्मियों का एकदिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया गया.

P 1

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीरा देवी व संचालन जिला सचिव पूर्णिमा राय ने किया. कन्वेंशन मे राज्यव्यापी हड़ताल की समीक्षा की गई और सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने तथा चयन मुक्त करने की धमकी दिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया. कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ सम्मानजनक समझौता करने के बजाय दमनकारी नीति पर उतर आयी है और रघुवर सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी चेहरा सामने आ गया है. राज्य भर मे आंगनबाड़ीकर्मी, रसोईया बहने, राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर है, पारा शिक्षक और जनसेवक आंदोलनरत है और जनता त्राहिमाम है. लेकिन जनविरोधी भाजपा सरकार कुम्भकर्णी निद्रा मे सोया है. नशे मे चूर सरकार को सत्ता से हटाने के लिए जनता तैयार है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों के लिए पूरा कर्मचारी वर्ग आपके साथ है और कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे. जिलाध्यक्ष मीरा देवी और सचिव पूर्णिमा राय ने कहा कि सरकार की सारी योजना को जनता तक पहुँचाने का काम हमलोग करते हैं, आंगनबाड़ी के दायरे से बाहर दर्जनों काम हमसे लिया जाता है, चार घंटे की जगह 8 घंटा से भी ज्यादा काम लिया जाता है, लेकिन दिहाड़ी मजदूर के बराबर भी मजदूरी नहीं मिलता है, सरकार से भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं. सुरेन्द्र पाण्डेय ने संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया. लीला कुमारी ने “उठो बहना हक लेके रहेंगे, लाठी गोली से भी नहीं डरेंगे” गीत से जोश भर दिया.

P 2

कन्वेंशन मे मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया और 25 सितंबर को सीटू के बैनर तले राँची मे आयोजित राजभवन मार्च मे भारी संख्या मे सेविका सहायिका पोषण सखी को शामिल कराने का निर्णय लिया गया.

P 3

कार्यक्रम को बलदेव दास, सरिता रानी, शकुन्तला मेहता, शोभा प्रसाद, वर्षा रानी, मंजू मेहता, सुनीता दास, कविता यादव, सुमित्रा देवी, रीना देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी, विमला देवी, लीला कुमारी, अम्बिका हाय, सोनी कुमारी, बेबी देवी, आशा रवानी, ललीता देवी, पार्वती देवी, कविता देवी, उमा मोदी, रूकसार, संध्या कुमारी,, संध्या वर्णवाल, नीलम देवी, रीता पाण्डेय, कुमारी अनामिका, गीता देवी, सुनीता वर्णवाल, प्रीति सागर भारती, अर्चना देवी, रेखा कुमारी, रीता देवी, सुनीता पाण्डेय, संतोषी देवी, सरिता सिन्हा, रानी कुमारी ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम मे सैकड़ों सेविका सहायिका पोषण सखी उपस्थित थी.

Top