You are here
Home > Jharkhand > “पा.स.वा” कोडरमा ने स्कूलों एवं निजी शिक्षकों व सहायक कर्मियों से संबंधित समस्याओं हेतु ज्ञापन सौंपा

“पा.स.वा” कोडरमा ने स्कूलों एवं निजी शिक्षकों व सहायक कर्मियों से संबंधित समस्याओं हेतु ज्ञापन सौंपा

PASWA Met political leaders in koderma to open school

प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार व एम.एच.ए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा जारी आदेश संख्या 40-3/2020-DM-1(A) दिए गए दिशा निर्देश को तथा अन्य राज्यों में विशेषकर पड़ोसी राज्य बिहार में भी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत स्कूलों को सुचारू रूप से खोला गया. जिससे अवगत कराते हुए निजी विद्यालयों से संबंधित स्कूलों को खोलने को लेकर विशेषकर कोरोना कोविद 19 महामारी से निजी विद्यालयों के  शिक्षक,शिक्षकेतर एवं कर्मचारियों के जीवन में उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान हेतु कांग्रेस नेता सईद नसीम कोडरमा,कांग्रेस जिला अध्यक्ष कोडरमा मनोज सहाय(पिंकू सहाय) झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष कोडरमा श्याम किशोर सिंह को मुख्य रूप से सौंपा जिसमें विद्यालय खुलने एवं शिक्षकों से संबंधित समस्याओं पर सभी से सौहादपूर्ण वार्तालाप हुई.

कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कहा- मैं निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को समझ सकता हूँ. विशेषकर इन विद्यालयों से जुड़े शिक्षकों एवं सहायक कर्मियों की स्थिति मैं शीघ्र ही इस विषय पर राज्य सरकार से निजी विद्यालयों की समस्या के लिए पहल करुँगा.

कांग्रेस नेता सईद नसीम से मिलते पासवा के पदाधिकारी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय ने कहा- मैं प्राईवेट स्कूलों की समस्याओं से अवगत हूँ जल्द ही जिला उपायुक्त एवं राज्य सरकार इसके लिए पहल कर आपकी समस्या की मांग करुँगा.

जे.एम.एम जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा- शिक्षा मंत्री के स्वस्थ होते हैं इस विषय पर पहल की जाएगी मेरा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द अब स्कूलों को खोला जाए.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वर आनंद ने कहा- प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी समस्या बिल्कुल जायज है. मैं निजी विद्यालयों की स्थिति समझ सकता हूँ. आज लाखों शिक्षकों को अपना परिवार चलाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे परिजनों को रोटी भी नहीं दे पा रहे हैं, मैं आपके ज्ञापन को सरकार तक पहूँचाऊगा साथ ही स्कूल खोलने हेतु झारखंड सरकार से राज्य में जल्द ही गाइडलाइंस जारी करने की मांग करुँगा. अध्यक्ष डॉ. बीएनपी वर्णवाल,सचिव तौफीक हुसैन, उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा,नगर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह,बी.चंद्रा जिला व प्रखंडों के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों के साथ-साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने भी सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया साथ ही निजी विद्यालयों से जोड़ी समस्याओं पर विशेष रूप से पहल करने के लिए आग्रह की.

Top