You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस स्कूल में गार्बेज फ्री सिटीज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सीपीएस स्कूल में गार्बेज फ्री सिटीज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन



झुमरीतिलैया असनाबाद स्थित चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में झारखण्ड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य शहरी विकास अभिकरण उप निदेशक कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी सेग्रेगेशन सौर्स अभियान में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार के दिशानिर्देश से स्रोत पर कचड़े का पृथक्करण एक महत्वपूर्ण घटक है इसलिए सभी नागरिक त्योहारों के अवसर पर “स्वच्छता का उपहार” दें और पृथक्करण को मजबूत बनाने का कार्य करें! SMB-U2.0 के 1 वर्ष पूरे होने पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सभी देशवासियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए आग्रह किया!

भारत सरकार,झारखंड सरकार एवं विशेष रुप से कोडरमा नगर पालिका विशेष पहल पर सीपीएस विद्यालय के बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट,पेंटिंग,भाषण इत्यादि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया उन लोगों को जागरूक करने का कार्य किया! बच्चों ने सूखा कचरा व गीला कचरा के डस्टबिन को बनाकर ” दो कूड़ेदान की आदत स्वच्छ बनेगा भारत,ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार दूध का पैकेट ले ले में डाल,आओ मिलो सिलो-सालो सूखा कचरा नीले में डालो” और आठवीं कक्षा की छात्रा अलीशा मोबीन ने अपने भाषण में भारत की प्राचीनतम सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया! वही दीपावली के त्यौहार पर विद्यालय के गांधी, न्यूटन,इकबाल,टाइगर हॉउस के बच्चों के बीच रंगोली एवं दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश दिया!

इस प्रतियोगिता में प्रथम गाँधी द्वितीय न्यूटन तृतीय इक़बाल व चौथे स्थान पर टाइगर हाउस रहा! विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने नगर पालिका पदाधिकारी एवं टीम के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए बच्चों और नगर वासियों से स्वच्छ रखने का आग्रह किया !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य बेनजीर इफत, कार्यालय पदाधिकारी गरिमा सिन्हा,इंचार्ज सुमंत भारती, रामवतार शर्मा, रेणु शाह,वीणा देवी,रचना सिन्हा,फिरोज आलम,आमिर हमजा,सुफिया नेमत,मुस्कान परवीन,सहमीला खातून,सोहेल अंसारी,सहिस्ता परवीन एवम् शिवम कुमार, प्रियांशु सिंह एवं विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई !

Top