You are here
Home > Koderma > पांच दिनी वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

पांच दिनी वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

कोडरमा- 26-30 सितंबर तक 5 दिनों तक झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया है। कोडरमा बीएलबी इंटरनेशनल स्कूल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा प्रतिभागी के निखार लाने आदि बातों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड वॉलीबॉल के ज्वाइंट सेक्रेट्री सह जिला सचिव राकेश पांडे ने किया। इस दौरान झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन एसजीएम कमेटी के पदाधिकारी कुमार अभिषेक भी उपस्थित थे। बैठक में खिलाड़ी, अभिभावक और एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की बात कही। शुभम कुमार ने भी कहा की यथासंभव खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देता रहूंगा। सचिव राकेश पांडे ने कहा कि अब हमारे जिले में लड़कियां भी खेल के प्रति काफी रुचि रख रही है। ग्रामीण क्षेत्र की बच्ची भी काफी इच्छुक दिख रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी कोडरमा जिले से लड़कियों की टीम प्रतिनिधित्व की है। जिसमें श्वेता सिंह, विनीता पांडे, नैंसी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी, रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी आदि का नाम शामिल है। श्री पांडे ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच होने वाली समस्या का निदान तथा यथा संभव खेल प्रतिभागी को बढ़ावा देने में सहयोग करूंगा।कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार,रोहित यादव, नितेश सिंह, पिंटू कुमार, रंजन यादव,हिमांशु कुमार, विकास कुमार शंभू कुमार, अनमोल कुमार झा, सागर कुमार, संजय कुमार, सौरभ कुमार, रोशन पांडे, सुमित सिंह,विनोद कुमार, प्रीतम कुमार, सिकंदर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Top