You are here
Home > Jharkhand > गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्री के हांथो एनसीसी का सर्वोच्च “रक्षामंत्री पदक से नवाज़े जाएंगे झुमरीतिलैया के प्रशांत कुमार तिवारी

गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्री के हांथो एनसीसी का सर्वोच्च “रक्षामंत्री पदक से नवाज़े जाएंगे झुमरीतिलैया के प्रशांत कुमार तिवारी

आईएमए देहरादून में एनसीसी ट्रेनिंग ले रहा प्रशांत,2018 में एनसीसी 45,झारखण्ड बटालियन में हुए थे शामिल

कोडरमा। राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी) 45, झारखण्ड बटालियन के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रशांत कुमार तिवारी झारखण्ड-बिहार के एनसीसी के पहले कैडेट है,जिन्हें गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह “रक्षामंत्री पदक” से सम्मानित करेंगे। प्रशांत झुमरीतिलैया के देवीमंडप रोड में भाड़े के मकान में अपने परिवार के साथ रहतें है। प्रशांत के पिता मनोज तिवारी,प्राइवेट जॉब करते है और माता सुनीता देवी गृहणी है। प्रशांत कुमार तिवारी के दो भाई और एक बहन है। प्रशांत घर के सबसे छोटे सदस्य है।

प्राथमिक व माध्यमिक व उच्चशिक्षा

प्रशांत का बचपन झुमरीतिलैया के देवीमंडप में बीता है। शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर से 10 वीं, सीएच प्लस 2 से 10+2 और जगन्नाथ जैन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई 2020 में पूरी की है।

फिलहाल देहरादून में ले रहे ट्रेनिंग

प्रशांत कुमार तिवारी,45,झारखण्ड,बटालियन,एनसीसी का बटालियन सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ट्रेनिंग ले रहे। आईएमए में एनसीसी के ऑफिसर की ट्रेनिंग होती है। यहां ट्रेनिंग में भाग लेना अपने आप मे बड़ी बात है। फिलहाल प्रशांत देहरादून से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जेजे कॉलेज प्राचार्य ने दी बधाई

जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो(डॉ) ललन प्रसाद मिश्रा और एनसीसी ऑफिसर संजय कुमार ने प्रशांत की इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार की ओर से बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड बिहार का इकलौता कॉलेज जेजे कॉलेज बन गया है, जिसके कैडेट को रक्षा मंत्री पदक दिया जाएगा। ये गर्व की बात है की,एनसीसी के क्षेत्र में रक्षा मंत्री पदक जेजे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को मिला है।

आर्मी ऑफिसर बनने की चाहत रखतें है प्रशांत

प्रशांत ने बताया कि उनका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखा है। 2018 में जेजे कॉलेज में एनसीसी में भर्ती हुए थे। जबसे भर्ती हुआ, तबसे उनमें बहुत सारे बदलाव आने की बात कही। रक्षा मंत्री पदक को लेकर बताया कि बचपन से ही वे परिवार, गुरुजन,माता-पिता और अपने जिला, राज्य का नाम रौशन करने की चाहत रखता था। राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा मंत्री पदक प्राप्त करने से सबों को गर्व महसूस हुआ होगा। कोरोना काल मे पुलिस के साथ मिलकर सेवा भाव से बखूबी जिम्मेवारी निभाई, जिसके लिए उन्हें रक्षा मंत्री पदक से 26 जनवरी को नवाज़ा जाएगा। प्रशांत ने 45,झारखण्ड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर उदय कुमार यादव,एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सिंह और सूबेदार मेजर रमेश कुमार राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Top