You are here
Home > Jharkhand > 352 करोड़ 91 लाख की लागत से अब फिर बनेगा करमा मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल!

352 करोड़ 91 लाख की लागत से अब फिर बनेगा करमा मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल!

पुणे की वासकोन कंपनी को मिला टेंडर,30 माह में पूरा करना होगा काम

कोडरमा। सिंप्लेक्स इफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के डिबार होने से अधर में लटकी कोडरमा मेडिकल कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का फिर से काम शुरू होगा। इसबार पुणे,महाराष्ट की कंपनी को निर्माण कार्य की जिम्मेवारी मिली है। बीते दिनों हुई टेंडर में वासकोन कंपनी को टेंडर निर्गत किया है। इसबार 352 करोड़ 91 लाख की लागत से करमा मेडिकल कॉलेज एन्ड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निर्माण होगा। जबकि समय सीमा 30 महीने का होगा।

2018 में पीएम ने ऑन लाइन किया था शिलान्यास

करमा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का 23 सितंबर 2018 में पीएम मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था। इसके तहत 500 शय्या वाला मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में अस्पताल निर्माण होना था। 69. 84 एकड़ जमीन में से 30 एकड़ जमीन पर फरवरी 2022 में कार्य पूरा करना था। यह काम कोलकाता की सिंप्लेक्स इफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला था।लागत लगभग 319 करोड़ रुपये थी। लेकिन कंपनी ने कार्य धीमी गति से किया। वहीं कंपनी विवादों में भी घिरी रही। निर्माण अवधि के समय सीमा के भीतर सिम्पलेक्स ने इतना सुस्त रवैया अपनाया की कंपनी को डिबार कर दिया गया। जिसके वजह से करमा मेडिकल कॉलेज निर्माण बीच मे ही रुक गया। विभाग ने फिर से नए कंपनी को कार्य देने के लिए टेंडर निकाला। इसमें इसबार वासकोन कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की है।

तीन कंपनी ने डाला था निविदा

करमा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधूरा निर्माण कार्य के लिए निकाले गए, टेंडर में तीन कम्पनी ने निविदा डाली थी। इनमे वासकोन इंजीनियरिंग लिमिटेड, पुणे,श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड,असम और जेआरए इंफ्राटेक,गढ़वा ने निविदा डाली थी।इनमे जेआरए इफ्राटेक को बीड सिक्योरिटी (एसबीडी) के अनुरूप नही रहने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद बाकी बचे दोनों कंपनी के बीड खोला गया। न्यूनतम निविदाकार वासकोन इंजीनियरिंग कंपनी को झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम रांची ने पत्रांक 1593/7 जुलाई 23 द्वारा परिमाण विपत्र की राशि से 5.857 प्रतिशत अधिक दर होने के कारण वार्ता के लिए बुलाया गया। कार्य का कुल राशि 352,91,00,529(तीन सौ बावन करोड़,एकानवे लाख पांच सौ 29 रुपये पर कार्य करने की सहमति तय हुई।पूर्व में व्यय की गई राशि का योग प्रशासनिक स्वीकृति की अनुज्ञेय सीमा की राशि से बढ़े हुए राशि पर प्रशासी विभाग से अनुमोदनपरांत ही कार्य आबंटन करने का निर्णय लिया गया है।

कब से शुरू होगा कार्य ?


निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम,रांची के कार्यपालक निदेशक ने एसबीडी के अनुसार संवेदक को अविलंब एसबीडी के प्रपत्र में letter Of Acceptence (lOA) निर्गत करने और संवेदक के सभी मूल दस्तावेज जांच कर एकरारनामा करने को करवाई करने एवं शर्तो के आधार पर कार्य शुरू करने को लेकर प्रबंधक, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम को 4 अक्टूबर 23 को पत्र लिखा है। इधर झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम के कोडरमा कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने बताया कि निविदा के बाद विभागीय स्तर से प्रक्रिया जारी है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, मामला प्रक्रियाधीन है।

Top