You are here
Home > Jharkhand > कुख्यात अपराधी बबलू राय अपने साथी के साथ गिरफ्तार,कुख्यात अपराधी सुरेश साव की हत्या कर बादशाहत हासिल करने का था प्लान

कुख्यात अपराधी बबलू राय अपने साथी के साथ गिरफ्तार,कुख्यात अपराधी सुरेश साव की हत्या कर बादशाहत हासिल करने का था प्लान

जयनगर। हत्या करने के फिराक में लगा कुख्यात अपराधी बबलू राय अपने सहयोगी जितेन्द्र सिंह के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस नें इन दोनो के पास से देसी पिस्तौल,0.315 का दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। दरअसल कोडरमा पुलिस कप्तान डाॅ एहतेशाम बकारीब को गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ बबलू राय अपने साथी के साथ अवैध हथियार से लैस होकर जयनगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है और कोई बड़ा घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। जयनगर थाना प्रभारी अब्दूला खान को सूचना मिलते ही बबलू राय को पकड़ने को लेकर जाल बिछाया गया। बांझेडीह पाॅवर प्लांट बाजार के समीप छापेमारी कर पुलिस नें बबलू राय और उसके साथी जितेन्द्र सिंह को धर दबोचा। पुलिस पुछताछ में बबलू राय नें पुलिस को बताया की वर्तमान में वो हथियार का अवैध कारोबार कर रहा था। उसका विरोधी अपराधी सुरेश साव,गड़गी,परसाबाद निवासी था। सुरेश साव की हत्या करने के और अपना वर्चस्व स्थापित करने के उदेष्य से देसी पिस्तौल और गोली लेकर घूम रहा था। बबलू राय ने यह भी बतलाया की अपने कई साथियों को उसने अवैध हथियार मुहैया कराया है।फिलहाल पुलिस बबलू राय द्वारा किन किन को हथियार सप्लाई किया गया है। यह पता लगाने में जुट गयी है। कुख्यात अपराधी बबलू राय की गिरफ्तारी से पुलिस राहत की सांस ले रही है। बतादे कि कुख्यात अपराधी बबलू राय पर जयनगर थाना में 29/20 समेत पूर्व के 9 कांडो का आरोपित रह चुका है। डीएसपी संजीव सिंह ने बताया कि अपराधी बबलू राय तथा उसके सहयोगी की गिरफ्तारी से जयनगर में एक बड़ा क्राइम होने से बच गया। उन्होंने यह भी बताया कि बबलू राय के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जयनगर थाना में कांड संख्या 8/21 धारा 25 (वन-बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Top