You are here
Home > Jharkhand > अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने डोमचांच सीओ सह बीडीओ की कार्यशैली की निंदा किया,डीसी से जांच की मांग

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने डोमचांच सीओ सह बीडीओ की कार्यशैली की निंदा किया,डीसी से जांच की मांग

कोडरमा। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कोडरमा के जिला मंत्री शशि कुमार पांडेय ने प्रेस व्यान जारी कर अंचलाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच मनीष कुमार की कार्यशैली की निंदा की है, साथ ही महासंघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच की मांग की है। प्रेस बयान में लिखा है कि अंचलाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार जब से इस प्रखंड में पदस्थापित हुए है तब से कर्मचारियों के साथ डांट-फटकार, दुर्व्यवहार, अपशब्दों का व्यवहार किये जाने एवं कर्मचारियों के प्रति प्रपत्र “क” गठित कर निलंबित किये जाने के लिए जाने जा रहे हैं जो-सरकारी सेवा संहिता नियमावली – 1976(3)1 के खिलाफ/घोर उल्लंघन है । ज्ञात हो कि श्री रविन्द्र कुमार जो इस जिला के वरीय राजस्व-उपनिरीक्षक है। इनके साथ अंचलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा दिनांक- 05.01.2021 को अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण रविन्द्र कुमार ने बाध्य होकर अपना स्थानांतरण / प्रतिनियुक्ति किसी अन्य अंचल मे करने हेतु उपायुक्त कोडरमा से अनुरोध किया है। जिसकी सूचना अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा एवं जिला महासंघ को भी दिया गया है। श्री मनीष कुमार के द्वारा ऐसा हीं व्यवहार इसके पूर्व श्री रंणधीर कुमार अंचल लिपिक एवं श्री दिनेश रविदास प्रखंड अनुसेवक डोमचांच जो जिला महासंघ के संयुक्त मंत्री के साथ किया गया था। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कमिटी कोडरमा इस प्रेस व्यान के माध्यम से उपायुक्त कोडरमा से यह मांग करती है कि -श्री मनीष कुमार अंचलाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी कर्मचारियों के साथ बारम्बार दुर्व्यवहार एवं अपशब्दों का इस्तेमाल करने के प्रति इसकी जांच तमाम कर्मचारियों एवं संघ के प्रतिनिधियों के बीच की जाय ताकि प्रखंड-सह-अंचल के कर्मचारी सही तरीके से सरकार की सेवा दे सके।

Top