You are here
Home > Jharkhand > ट्रैफिकर्स के चंगुल से बच्ची को मुक्त कराने पर नोबेल विजेता कैलास सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

ट्रैफिकर्स के चंगुल से बच्ची को मुक्त कराने पर नोबेल विजेता कैलास सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

रांची/कोडरमा : पश्चिमी सिंहभूम की 6 वर्षीय आदिवासी बच्ची को ट्रैफ़िकर्स रांची ले जा रहे थे,जिसकी सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने खुद फोन कर पुलिस अधीक्षक से बात किया और बच्ची को तत्काल रेस्क्यू करने को कहा। ट्रैफिकिंग जैसे अपराध को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की त्वरित पहल एवं बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सीएम की भूरी -भूरी प्रसंसा की है और फोन पर सीएम हेमंत सोरेन से बात कर उन्हें धन्यवाद दिया। श्री सत्यार्थी ने उम्मीद जताया कि झारखंड की संवेदनशील हेमंत सोरेन की सरकार और प्रशासन , झारखंड को बच्चों के लिए सुरक्षित और ‘बाल मित्र झारखंड ‘ बनाने की दिशा में भविष्य में और भी ठोस कदम उठाएगी । मौके पर उपस्थित मीडिया के लोगों से कहा झारखण्ड राज्य बच्चों के लिए सुरक्षित राज्य बनाया जा सके इस दिशा में झारखण्ड सरकार और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन मिलकर काम कर रही है। एक दिन पूरा झारखण्ड राज्य बच्चों के लिए सुरक्षित होगा और बाल मित्र झारखण्ड बन सकेगा इसको लेकर कैलाश सत्यार्थी और मुख्यमंत्री का प्रयास जारी है।

Top