You are here
Home > Jharkhand > राष्ट्रीय खेल दिवस: सेक्रेड हार्ट स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,पवन हाउस चैम्पियन

राष्ट्रीय खेल दिवस: सेक्रेड हार्ट स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,पवन हाउस चैम्पियन


कोडरमा।। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में बालिकाओं के बीच इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पहले मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर प्राचार्य नवीन कुमार, पीटीआई राकेश पांडेय, कुंदन राणा और बच्चों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि खेलकूद भी शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेलकूद से छात्रों का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। उन्होंने कहा कि आजकल बेटियां खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को बाहर निकलने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता में पवन हाउस विजेता और पानी हाउस उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता के पहले प्राचार्य नवीन कुमार ने सिक्का उछाल कर टॉस किया। इस प्रतियोगिता में पानी, पवन, धरती और आकाश हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अदिति सिंह, प्रिंसी, कोमल, तनीषा, रितिका, खुशी, स्नेहालदीप, वर्षा रानी, श्वेता, अल्फिया, रूपा, पारुल, प्रियांशी, चाहत, राधिका केसरी, वंशिका, समरीन, रौकिया सफक, जिया कुमारी, अमरीन अनव,र रिया राणा, रितिका पंडित, तायबा जबीन, अन्नू सिंह, माही सिंह, नीलू रानी और सदा कायनात की प्रस्तुति सराहनीय रही। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर अभिलाष सिंह, विक्रम कुमार, शंकर कुमार के अलावा अन्य बच्चे मौजूद थे।

Top