You are here
Home > Jharkhand > ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन , झुमरी तिलैया कोडरमा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 28 अगस्त से महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओं क्रमशः बैडमिंटन, स्पून रेस, सुई धागा, शतरंज , लुडो, कैरम इत्यादि में प्रशिक्षुओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया l कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपनिदेशिका डा. संजीता कुमारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानसिक, व बौद्धिक विकास के साथ साथ जीवन में शारीरिक विकास होना भी अत्यंत आवश्यक है। सभी को अपनी दिनचर्या में खेलकूद व वय्याम को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए। शारिरिक रूप से फिट रहने के लिए खेलकूद का जीवन में बहुत महत्व है ।

वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी सौरभ शर्मा के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रशिक्षुओं एवम महाविधालय के सभी सदस्यों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी० एड० सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीतू कुमारी, द्वितीय स्थान दामोदर कुमार, नेहा कुमारी वो सुरज कुमार एवम तृतीय स्थान रजनी कुमारी व नीतीश कुमार ने प्राप्त किया । वहीं स्पून रेस में प्रथम स्थान नीतू कुमारी व जितेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान नेहा कुमारी व रंजीत कुमार एवम तृतीय स्थान स्वाति कुमारी व पिंटू कुमार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय सभी प्रशिक्षु सूरज,रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, उमेश दांगी, सोनू कुमार, सचिन, वैभवी श्री, सम्मा प्रवीण, खुशबू रानी, निराला कुमारी,रिंकेश, राजन कुमार, दामोदर , नीतू, नेहा कुमारी, दिव्या कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सलोनी, कल्याणी, स्वाती,पूजा,मनीषा,आरती,सूरज,मनीषा कुमारी आदि व महाविद्यालय के प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास,व नीरज कुमार,शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार , चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, मुख्तार आलम, निशा कुमारी, रोहित वो अन्य शामिल हुए। सम्पूर्ण खेलकूद प्रतियोगितायें महाविद्यालय के खेलकूद प्रभारी अमितदास जी के देखरेख में संपन्न किया गया।

Top