You are here
Home > Jharkhand > राष्ट्रीय विधि दिवस – लोक विद्यालय सह सम्मान समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय विधि दिवस – लोक विद्यालय सह सम्मान समारोह का आयोजन

कोडरमा : राष्ट्रीय विधि दिवस के उपलक्ष्य पर यूनाइटेड नेशन फंड फॉर विक्टिम टॉर्चर एवं आईआरसीटी के सहयोग से मानवाधिकार जन निगरानी समिति झारखंड इकाई एवं स्वयं सेवी संस्था संग्राम के द्वारा यातना से संघर्षरत पीड़ितो का लोक विद्यालय सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिले के डोमचांच प्रखंड स्थित संग्राम कार्यालय में की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप कोडरमा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब बख्तावर खान उपस्थित थे उन्होंने कहा का आज विधि दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित यह कार्यक्रम समता स्वतंत्रता और समानता के साथ देश में कानून के राज कि स्थापना के लिए संगठन का सार्थक प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का एक भाग देश में कानून के राज को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है परन्तु दुर्भाग्य इस बात को है कि चंद लोग नहीं चाहते कि देश में कानून का राज कायम हो इस वजह से आज कानून आम आदमी के पहुंच से दूर है, फिर भी देश की कानून व्यवस्था के तहत यह भी नियम है कि आम नागरिक को कानूनी रूप से साक्षर बनाया जाए जिसके लिए नालसा जैसे संस्थान सक्रिय है, सम्मान समारोह कार्यक्रम में विनोद मेहता, सुषमा देवी, भुवनेश्वरी देवी, और अब्दुल रहमान, यातना से संघर्षरत पीड़ितो की कहानी आम लोगो के बीच पढ़ा गया और उन्हें उनकी कहानी सौंपते हुए उन्हें गमछा दे कर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओंकार विश्वकर्मा ने कहा कि मानवाधिकार जन निगरानी समिति पूरे देश में कानून के राज के लिए कार्य करता है,संगठन मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश,झारखंड,में सक्रिय है,वहीं पारा लीगल वोलेंटियर आशीष कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी साक्षरता और सहायता का कार्य कर रही है, कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहनवाज़ अंसारी, मुकेश कुमार,कैलाश कुमार,रंजन कुमार, पिंटू कुमार, सुषमा देवी,विजय कुमार, रंजीत कुमार, बाबूलाल मेहता, भुवनेश्वरी देवी, जगदीश कुमार मेहता, पूजा देवी,लाडली देवी,नीलेश कुमार,उपस्थित थे कार्यक्रम समापन विनती विश्वकर्मा ने किया।

Top