You are here
Home > Jharkhand > नताशा कप (वॉलीबॉल)- डोमचांच ने कोडरमा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

नताशा कप (वॉलीबॉल)- डोमचांच ने कोडरमा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

एक दिवसीय नताशा कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

कोडरमा। खेल दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एलबी इंटरनेशनल स्कूल लक्खीबागी में आयोजित नताशा कप टूर्नामेंट में 8 टीमो में हिस्सा लिया। टीमों में कोडरमा, डोमचांच, जयनगर,सलैया, डीवीसी,चंदवारा, तिलैया के नाम शामिल है। नॉक आउट के बाद फाइनल मैच डोमचांच vs कोडरमा के बीच खेला गया। 5 सेट में खेले गए मैच में डोमचांच ने 25-20,25-16,17-15 से बढ़त बनाकर फाइनल ट्रॉफ़ी पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष कांति देवी मौजूद थी। इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर बॉलीबाल खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया । झारखण्ड बॉलीबॉल एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सह कोडरमा सचिव राकेश पांडेय ने फाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल इस तरह की प्रतियोगिता कराया जाता है, खेल के ज्यादा टूर्नामेंट होने से ही खिलाड़ी उभर कर निकलते है। उम्दा खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन दिखाकर अपना मुकाम हासिल करते है। जिले में जहां भी बॉलीबाल खेल होता है, वहां खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें जिला और स्टेट लेवल तक भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि 2021 में बालिका टीम ने गोड्डा में सीनियर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिरकत किया था। झारखण्ड वॉलीबॉल एसोसिएशन के एजीएम कमिटी के पदाधिकारी कुमार अभिषेक टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच सौरव कुमार और मैन ऑफ द सीरीज अनमोल कुमार को दिया गया। फाइनल के विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में बतौर निर्णायक की भूमिका सुभम कुमार यादव और नितिन कुमार ने निभाई,जबकि स्कोरर सागर, रॉकी और रौनक ने निभाई। टूर्नामेंट के आयोजक शरद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर वॉलीबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह सेक्रेड हार्ट स्कूल निदेशक प्रमोद कुमार, कौंडिलया स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, यमुना प्रसाद यादव, केडीसीए सचिव दिनेश सिंह,जुडो संघ के शरद कुमार,सहयोगी नताशा कप आलोक पांडेय, सुजीत सिंह, पप्पू पांडेय, देवराज पांडेय, शरद अग्रवाल, ऋषिकेश सिंह, सिकंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

Top