You are here
Home > Koderma > चिड़िया उड़ते देखा होगा,रघुवर सरकार नें पांच साल हांथी उ़ड़ा दिया-बाबूलाल मरांडी

चिड़िया उड़ते देखा होगा,रघुवर सरकार नें पांच साल हांथी उ़ड़ा दिया-बाबूलाल मरांडी

बरकट्ठा जनादेश सभा में बोले बाबूलाल झाविमो सरकार बनीं तो हर खेत में पहुंचेगा पानी

कोडरमा/बरकट्ठा- जनादेश यात्रा के तहत झाविमो केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित सभा में पहुंचे। पूर्व सीएम का बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया गया। बाबूलाल मरांडी को सुनने के लिए हजारों की सख्या में लोग जुटे थे।

बाबूलाल मरांडी नें जनादेश सभा को संबोधित करते हुए रघुवर सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बरकट्ठा के दो युवकों को सीएम से सवाल पूछने पर जेल में डाल दिया गया। युवकों ने कोर्ट से बेल लिया,तब आज वे बाहर है। उन्होनें कहा की झारखंड में कैसी सरकार है,सवाल सरकार से ना पूछा जाए तो किससे पुछा जायेगा। उन्होनें कहा की तानाशाही सरकार को जाना पड़ेगा। उन्होनें कहा की जनता के लिए सरकार बनती है,लेकिन सीएम के सभा में सवाल पुछने वालों को जेल भेज देना सरासर गलत है। उन्होनें कहा की जिस भी अधिकारी ने उक्त युवक को जेल भेजा उसे सस्पेंड करना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा की 5 साल सरकार नें लोगों को ठगा,झूठ बोला है इसलिए सवालों से डरते है। उन्होनें कहा की रघुवर सरकार बननें के बाद सरकार विदेशों का दौरा किया और झारखंड में हांथी उड़ाया। जनता और हमलोग चिड़िया उड़ते देखा है,पहली बार रघुवर सरकार हांथी उड़ा दिया। उन्होनें सरकार पर सीधे सीधे निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र में उद्योग बंद हो गये। सीएम रघुवर दास नें 2018 तक बिजली 24 घंटे बिजली पहुंचाने की बात कही थी और नही पहुंचने पर वोट नही मांगने का वादा किया था। लेकिन अब अपने वादों से मुकर रहें है,अब 2022 में बिजली पहुंचाने की बात कहतें है। बाबूलाल मरांड़ी ने चुटकी लेते हुए कहा की 2022 तो बहुत दूर है,24 घंटे बिजली नही देने पर जनता उनको 2019 पार नही होने देगें। उन्होनें कहा की सरकार किसानों को 6000 और 5000 रु देने की बात कर रही है,लेकिन किसानों को पैसों की नही खेतो में पानी,खाद,बीज की जरुरत जिसे देने में सरकार विफल है। उन्होनें भरोशा दिलाया की बाबूलाल मरांडी की सरकार बनीं तो हर खेत में पहुंचाने का काम करते है। साथी ही पुरानी पेंशन को लागू करने की बात कही।

उन्होनें बरकट्ठा के जनता से जनता से झारखंड में झाविमो की सरकार बनानें का आह्वान किया। जनादेश यात्रा की सभा में बरकट्ठा में भारी संख्या में लोग बाबूलाल मरांड़ी को सुनने पहुंचे थे। श्री मरांडी नें रझावर सरकार के 5 सालों के कार्यकाल में सरकार की कमियों को गिनाया और झारखंड के विकास के लिए नये सरकार का विकल्प झाविमो को बताया। जनसभा के दौरान बाबूलाल मरांडी के समक्ष कई लोगों ने झाविमो से जुड़े। सभा के बाद बाबूलाल मरांडी इटखोरी के लिए प्रस्थान कर गये।

Top