You are here
Home > Koderma > हाथ धुलाई से 40 प्रतिशत से अधिक रोगों से बचाया जा सकता है- कार्यपालक अभियंता

हाथ धुलाई से 40 प्रतिशत से अधिक रोगों से बचाया जा सकता है- कार्यपालक अभियंता

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

कोडरमा.कोडरमा स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छता से पोषण सप्ताह अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गयी। कार्यपालक अभियंता ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ धुलाई से 40 प्रतिशत से अधिक रोगों से बचाया जा सकता है। इसलिए हमलोगों को खाने से पहले, शौच के बाद, किसी जानवर छूने पर, माहवारी का कपड़ा बदलने के बाद आवश्य हाथ धोना चाहिए। हमें स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। जिला अधीक्षक नवल किशोर ने बताया कि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक स्वच्छता से पोषण सप्ताह का कार्यक्रम चलेगा। इस अवधि में प्रति जो गतिविधियां राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया, उसका अनुपालन किया जायेगा और हर स्कूल में कार्यक्रम संचलित होगा। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने भी स्वच्छता को लेकर जानकारी दिये। जिला समन्वयक राजेश पांडेय का कार्य़क्रम का संचालन किया गया। साथ ही लोगों को हाथ धुलाई स्टेप बताया और लोगों को डेमोस्टेशन कराया गया। मौके पर लोगों को खान खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की शपथ दिलायी गयी। इस मौके मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री एवी प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदु खलको, जिला समन्वयक राजदेव पांडेय मौजूद थे।        

Top