You are here
Home > Jharkhand > प्रवासी मजदूरों व बेरोजगार युवक-युवतियों को आईटीआई प्रशिक्षण एवं स्थानीय रोजगार से जोड़ा जाय : सईद नसीम

प्रवासी मजदूरों व बेरोजगार युवक-युवतियों को आईटीआई प्रशिक्षण एवं स्थानीय रोजगार से जोड़ा जाय : सईद नसीम

कोडरमा। कांग्रेस नेता सह प्रदेश कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति के सदस्य सईद नसीम ने उपायुक्त रमेश घोलप को ईमेल के जरिये ज्ञापन सौंपा है। प्रेषित मेल के जरिये प्रवासी मजदूर व बेरोजगार युवक-युवतियों को आईटीआई प्रशिक्षण एवं स्थानीय रोजगार से जोड़ने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि जिले में लॉक डाउन के दौरान लौटे प्रवासी मजदूरों व बेरोजगार युवक-युवतियों की अच्छी शिक्षा होने के बाद भी व्यवसायिक ट्रेनिंग और रोजगार के अभाव मे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। ऐसे में उन्हें रोजगार नही मिलता है तो इनमें निराशा बढ़ेगी। जिस कारण लोग पुनः पलायन को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों व बेरोजगार युवक-युवतियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए सरकार कई तरह की रोजगारपुरक योजनाएं चला रही है। प्रचार-प्रसार के अभाव में प्रवासी मजदूर व युवक-युवती तक जानकारी नहीं पहुंच पाने की बात कही।श्री नसीम ने पत्र में आग्रह करते हुए कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों और बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिले, इसके लिए विशेष पहल की जरूरत है। साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों को आसानी से स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने की मांग किया ।

Top