You are here
Home > Jharkhand > पीडीएस दुकानदारो के साथ बैठक,कालाबाजारी व नापतौल में कमी करने वालों पर होगी कार्रवाई

पीडीएस दुकानदारो के साथ बैठक,कालाबाजारी व नापतौल में कमी करने वालों पर होगी कार्रवाई

सतगावां । प्रखंड सभागार में रविवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में पीडीएस दुकानों की समीक्षा हुई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को तौल कर अनाज लेने तथा लाभुकों के बीच निर्धारित तौल के अनुसार अनाज देने का निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को आधार सीडिंनग करने, बोरा जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ चीनी की रकम बैंक में नेफ्ट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने समय पर अनाज वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत अवैध चावल की कालाबाजारी हो रहा या कम चावल देने की बात हो तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सतगावां में पिछले कई बार अखबारों के माध्यम से पता चला है कि पीडीएस दुकानदारों की चावल कालाबाजारी कर भेजा जा रहा है,ऐसे में लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ वैसे वाहन जो चावल का हेरा फेरी कर रहे हो, चावल बिहार भेज रहे हो ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जप्त की जाएगी और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। बैठक में दर्जनों जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुरेश पांडेय, सुरेंद्र कुमार, विकाश प्रसाद,राजेन्द्र साव, महेन्द्रलाल साव, प्रभा देवी, प्रमिला देवी, अशोक रजक, दिलीप कुमार, मुसाफिर राम,चिंता देवी,पतिया देवी,सहोदरी देवी आदि उपस्थित थे।

Top