You are here
Home > Jharkhand > सांकेतिक हड़ताल के समर्थन मे अनुबंधित चिकित्साकर्मियों ने दिया धरना,झासा का समर्थन

सांकेतिक हड़ताल के समर्थन मे अनुबंधित चिकित्साकर्मियों ने दिया धरना,झासा का समर्थन

कोडरमा – समायोजन व स्थायीकरण की मांग पर झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले जिला भर के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम जीएनएम व आयुष अनुबंध चिकित्सक एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे और हड़ताल के समर्थन मे सदर अस्पताल परिसर मे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर धरना प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन मे समान काम का समान वेतन देना होगा, कोविड कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता दो, अनुबंध कर्मियों को पचास लाख के बीमा के दायरे मे लाना होगा, अनुबंध कर्मियों को अनुकम्पा का लाभ देना होगा आदि नारे लगाये.

आयुष चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता मे हुई सभा मे हड़ताल को समर्थन की घोषणा करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कोविड संकट ने एहसास करा दिया कि देश मे स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करना होगा. मंदिर से पहले अस्पताल खोलने और ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी व डॉक्टर बहाल करने की जरूरत है, ऐसे मे अनुबंध व आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सक को तुरंत स्थायी किया जाना चाहिए। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस हड़ताल को राज्य महासंघ का समर्थन प्राप्त है. संगठन और संघर्ष से ही अपने अधिकार को हासिल कर सकते हैं. कर्मचारी महासंघ के जिला संयुक्त सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि कोरोना की आड़ मे सार्वजनिक संस्थाओं को बेचा जा रहा है। इसके खिलाफ सभी मजदूर कर्मचारी को एक होना होगा। चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विपुल कुमार ने कहा कि जान जोखिम मे डालकर चिकित्सा कर्मी काम कर रहे हैं इसलिये अनुबंध कर्मियों को समायोजन किया जाना चाहिए। संचालन जिला सचिव इन्द्रदेव यादव ने किया. प्रदर्शन के माध्यम से राज्यव्यापी मांगो के साथ आउटसोर्सिंग कर्मियों का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग कीग की गई साथ ही पिछले दिनों हुए हड़ताल अवधि का वेतन कोडरमा सीएससी मे नहीं करने पर कोडरमा चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया. कार्यक्रम मे महेश कुमार डी पी एम, पवन कुमार डी डी एम, विनीत अग्निहोत्री शहरी डी पी एम, चन्दन किशोर पाण्डेय, डॉ सुरेश कुमार राणा, सागर रजनीश, प्रदीप कुमार, जीतेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, पूनम कुमारी, संजू कुमारी, अर्जुन राणा, ललन कुमार, अर्चना कुमारी, जीवन्ति टोप्पो, पिंकी कुमारी, रेनू कुमारी, अरविन्द कुमार, कृष्ण कांत मनी, सबितकुमारी, बिनीता सीसिलया वरवा, गीता कुमारी सहित दर्जनों पारा चिकित्सा कर्मी शामिल थे.

हड़ताल को कई संगठनों ने समर्थन दिया


झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य उपाध्यक्ष डॉ० शरद कुमार ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में अगर इनकी हड़ताल जारी रही तो आमजनों के साथ साथ हम सभी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण को रोक पाने में बहुत दिक्कतें आएगी,इसलिए इनकी माँगो पर विचार किया जाये। झासा कोडरमा जिला इकाई इनके माँगों का समर्थन करता है. सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी, रसोईया, सहिया संघ ने भी हड़ताल को पूर्ण समर्थन की घोषणा किया है।

Top