You are here
Home > Jharkhand > पिपराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची मेडिकल टीम, महानगरों से लौटे लोगों को दिए निर्देश

पिपराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची मेडिकल टीम, महानगरों से लौटे लोगों को दिए निर्देश

चंदवारा। प्रखंड के पिपराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल टीम द्वारा काउंसिलिंग किया गया। इस दौरान गैड़ा, बन्दाचक व पिपराडीह गांव में मुंबई सहित कई महानगरों से अपने घर लौटे ग्रामीणों में कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के सम्भावना को देखते हुए मुखिया धीरज कुमार ने इसकी सूची बनाकर उपायुक्त रमेश घोलप को सौंप कर काउंसिलिंग व मेडिकल सुविधा व्यवस्था करने की मांग किया था। जिस पर उपायुक्त महोदय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैड़ा गांव में जगदीश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, जयनगर के अगुवाई में मेडिकल टीम भेज कर बाहर से आए लोगों का काउंसिलिंग करवाया। इस दौरान मेडिकल टीम ने बाहर से आए लोगों को एकांत में 14 दिनों तक रहने, किसी अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क में न आने, सुखी खांसी, सर्दी, बुखार आने पर सहिया दीदी सहित अन्य अधिकारियों को सूचित करने, हाथ को बार-बार धोने, मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाले जगहों पर नहीं जाने सहित कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर मुखिया धीरज कुमार, एएनएम स्मिता कुमारी, सेविका पुष्पा रानी, सहिया दीदी रीना देवी, संजू देवी आदि मौजूद थे।

Top