You are here
Home > Jharkhand > आमलोगों के बीच संक्रमण से बचने के लिए माश्क का वितरण

आमलोगों के बीच संक्रमण से बचने के लिए माश्क का वितरण

लॉक डाउन का करें पालन, घर मे बिताए समय-राजू भैया

कोडरमा। नगर पंचायत क्षेत्र में समाजसेवी सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों के बीच माश्क का वितरण किया। बतादें की कोडरमा में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रही है। वहीं अब वैश्विक महामारी के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता भी सामने आ रहे है। राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया नगर पंचायत में गरीब-असहाय परिवारों के बीच समय समय पर जरूरत की सामग्री लोगों के बीच वितरण करते रहे है। राजेश सिंह उर्फ राजू भैया ने बताया कि इंसानों पर आफत आई है, तो इसका मुकाबला हम सब इंसानों को मिलकर ही करना पड़ेगा। गरीब परिवार माश्क खरीद नही पाते,इसलिए उन्हें माश्क उपलब्ध कराना जागरूक नागरिक होने के नाते उनका कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील किया। साथ ही उन्होंने महानगरों से आनेवाले लोगों से भी अपील किया कि स्वास्थ्य जांच अवश्य कराए, ताकि अगर किसी तरह का संक्रमण पाया जाय तो समय पर उसका रोकथाम हो सके। उन्होंने कोडरमा जिले के सभी आम नागरिकों से घर पर रहने की अपील किया।

Top