You are here
Home > Jharkhand > प्यासे राहगीरों को शीतल जल और गरीब बच्चों को कंप्यूटर सेट मुहैया कराएगा मायुम

प्यासे राहगीरों को शीतल जल और गरीब बच्चों को कंप्यूटर सेट मुहैया कराएगा मायुम

मारवाड़ी युवा मंच की बैठक में विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

कोडरमा : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा की बैठक बैठक शुक्रवार की रात्रि शाही होटल में किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ और संचालन सचिव आशीष शर्मा के द्वारा किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए रितेश दुग्गड़ ने कहा कि मंच का कार्य समाजिक गतिविधि को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. यह मंच समाज में हर प्रकार के सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए अग्रसर है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कई अन्य विषय पर भी मंच सेवा भाव से कार्य कर रहा है.

अक्टूबर माह में महात्मा गांधी की 150वीं जयंति को लेकर मंच द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन तिलैया क्लिन तिलैया पॉलिथीन मुक्त समाज के लिए लोगों को जागरुक करेगी. साथ ही इस अवसर पर मंच द्वारा हरेक कार में डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर को झंडा चौक पर ग्रीज़ली बीएड कॉलेज के सहयोग से पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने और इसका उपयोग नहीं करने को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजन किया जाएगा. वहीं इस दौरान लोगों को जूट का थैला भी वितरित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को भी जारी रहेगा और वहीं 3 अक्टूबर को भालोटिया स्कूल में स्कूली छात्रों को एक कंप्यूटर सेट मुहैया कराया जाएगा, साथ ही एक साल तक कंप्यूटर की मेंटेनस मायुम के द्वारा किया जाएगा. आगे की जानकारी में यह कहा गया कि दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर नवमी के दिन मंच के द्वारा शीतल पेय जल और प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन झंडा चौक के पास किया जाएगा.

कोडरमा प्रखंड कार्यालय स्थित चिल्ड्रन पार्क में मंच की ओर से वॉटर कूलर लगाया जाएगा. 17 सितंबर को लोकाई स्थित बिरहोर टोला में बिरहोर परिवारों के बीच वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण मंच की ओर से किया जाएगा.

28 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक से लेकर सुभाष चौक तक जागरुकता रैली निकाली जाएगी. नवंबर माह में भी मंच द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे. नवंबर में छात्रों के लिए काऊंसेलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मारवाडी युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए योग शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.


मंच के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए परियोजना निदेशक बनाए गया हैं, साथ ही विभिन्न कार्यकर्मों के लिए अतिथि के रुप में सांसद अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीसी रमेश घोलप, एसपी एम तमिल वाणन समेत सरकारी पदाधिकारियों व अन्य समाज सेवीयों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश दारुका, मनोज पिलानियां, संजय ढोल्या, अजय शर्मा, मोहित संघई, आशीष जोशी, चिंटू अग्रवाल आयुष पोद्दार, विपुल चौधरी, हर्षित सोमानी, मोहक सुलतानियाँ, अंजूल शर्मा आदि मौजूद थे.

Top