You are here
Home > Jharkhand > मां मथुरासिनी सेवा समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन

मां मथुरासिनी सेवा समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन

कोडरमा। मां मथुरासिनी सेवा समिति का वन भोज सह सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को कोडरमा स्थित ध्वजाधारी धाम में किया गया। इस कार्यक्रम में आस-पास के माहुरी वैश्य समाज के सैकड़ों लोग सपरिवार शरीक हुए। वन भोज सह मिलान समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम कुलदेवी मां मथुरासिनी की वंदना के साथ पंडित अखलेश्वर पांडेय ने किया। इसके उपरांत समाज के लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां महिलाओं व बच्चों ने अंताक्षरी में अपना दमखम दिखाया। वहीं कुछ महिलाओं ने हॉजी गेम के जरिये अपना किस्मत आजमाया। लगभग आठ घंटे तक चले वनभोज कार्यक्रम में समाज के हर तपके के लोगों ने शिरकत कर लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया तो वहीं एक दूसरे के साथ मिलकर खूब मनोरंजन भी किया। इस दौरान समाज के सैकड़ों लोगों ने ध्वजाधारी पहाड़ स्थित बाबा भोलेनाथ के दरबार में 777 सीढ़ी चहड़ कर दर्शन किया। तो वहीं खूब सेल्फी भी खींची। पूरे कार्यक्रम के दौरान सेल्फी का दौर जारी रहा। कार्यक्रम के दौरान सेवा समिति के सदस्य सुनील भदानी, महेंद्र लोहानी, विजय कपसीमे ने बताया कि सेवा समिति लगातार मंडल के सहयोग से समाज सेवा के कार्यों में जुटी हुई है। आगे भी सामाजिक कार्यों में सेवा समिति अपना योगदान देते रहेगी।

सांसद, विधायक सहित सैकड़ों हुए शरीक

वन भोज कार्यक्रम के दौरान कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी भी कार्यक्रम में शिरकत की। मौके पर इन्होंने कहा कि ऐसे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एक साथ अनेकों परिवारों से मिलने का मौका ऐसे कार्यक्रमों में ही मिलता है। माहुरी समाज शुरू से ही सामाजिक कार्यों के प्रति अपना जवाबदेही निभाते रहा है। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से समाज एकजुट होकर और मजबूती से अपनी जवाबदेही का निर्वहन करेगा। इसके पूर्व सेवा समिति के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में माहुरी नवयुवक समिति रेम्बा के अध्यक्ष सुबोध कुमार, शिवम गुप्ता, नीलकांत गुप्ता, दिनेश कुमार आदि ने भी शिरकत की। मौके पर मुख्य रूप से माहुरी वैश्य महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, मंडल उपाध्यक्ष अरुण सेठ, सह सचिव दिलीप अठघरा, अधिवक्ता प्रदीप पवनचौदह, महिला समिति सचिव ललिता भदानी, सेवा समिति के महेंद्र प्रसाद, विजय कपसीमे, उदय बड़गवे, गौतम वैश्यखियार, विशाल कपसीमे, रवि लोहानी, गुड्डू पहाड़ी, गोपाल भदानी, राकेश कपसीमे, अशोक भदानी, विनोद सेठ, संदीप लोहानी, नितेश कुमार, मनोज पहाड़ी, विकाश प्रसाद, विनीता भदानी, कल्याणी भदानी, ज्योति लोहानी, प्रीति बड़गवे, बिंदु देवी, पूनम कपसीमे, वीणा भदानी, जुली वैश्यखियार, पूर्णिमा सेठ, रेणु देवी, रीना भदानी, पूनम सेठ, नीलम अठघरा, सीमा आर्या, नूतन आर्या आदि मौजूद थे।

Top