You are here
Home > Jharkhand > चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में लायंस क्लब ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में लायंस क्लब ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के नेहा प्रवीण की कलाकृति को प्रथम पुरस्कार

कोडरमा। लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब झुमरीतिलैया द्वारा चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें चैदह स्कूल के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में लायंस क्लब के के सदस्यों का परिचय देते हुए रीजन चेयरपर्सन सुजीत अम्बष्ठ ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम बताए। इस प्रतियोगिता में जिले के 14 विद्यालयों सेक्रेड हार्ट, डीएवी स्कूल, ग्रिजली स्कूल, मंजुला शर्मा,चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, बीआर इंटरनेशनल, दिल्ली पब्लिक, संत विनोबा, प्रेरणा पब्लिक, किड्स प्रोग्रेसिव, जेम्स पब्लिक, एसबी सेंट्रल, पाथफाइंडर, स्वामी विवेकानंद के 28 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं शांति की यात्रा पर अपनी अपनी कल्पनाओं को 13 गुणा 20 साइज़ के कागज पर चित्रित कर रंग भरे ।

सभी प्रतिभागियों की चित्तकला बहुत प्रशंसनीय थे। किंतु लायंस क्लब के पैनल ऑफ जजेज ने प्रथम पुरस्कार हेतु चाईल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के नेहा परवीन की कलाकृति को चुना । द्वितीय स्थान पर सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रिया श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रेमकुमार राणा आये। जिन्हें सर्टिफिकेट ऑफ अवार्ड दिया गया एवं शेष सभी बच्चों को सहभागिता हेतु प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य तौफ़ीक़ हुसैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब को पूरा सहयोग दिया। प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा से पूछा गया कि विश्व मे शांति का क्या महत्व है तब उसने कहा कि शांति के आभाव में पूरे विश्व, समाज एवं व्यक्ति के बीच टकराव होगा एवं विनाश का दृश्य प्रकट होगा। नेहा परवीन की इस चित्रकला को आवश्यक कार्यवाही हेतु लायंस क्लब इस प्रोजेक्ट के सीमा बाजपेयी के पास यथाशीघ्र भेज देगा। ताकि जिलापाल द्वारा हस्ताक्षरित यह चित्र विश्व भर से आये प्रथम चित्रों में से चुना जा सके। ज्ञात हो अगर यह चित्र सर्वश्रेष घोषित हो जाता है तब विजेता को अपने माता पिता के साथ लायंस के आगामी सिंगापुर अधिवेशन में 5000 अमेरिकी डॉलर एवं प्रशंशा पत्र प्राप्त करने हेतु बुलाया जाएगा । इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के पैनल ऑफ जजेज के कल्याण मजूमदार, जेएन झा एवं गजेंद्र के अतिरिक्त लायंस दिनेश, लायंस राकेश रंजन भी मौजूद थे।

Top