You are here
Home > Jharkhand > 21 अप्रैल को वाम जनवादी संगठन मनाएगा देशव्यापी विरोध दिवस

21 अप्रैल को वाम जनवादी संगठन मनाएगा देशव्यापी विरोध दिवस

कोडरमा – लॉकडाउन की आड़ में काम का घंटा आठ से बढ़ा कर 12 घंटा करने ,मजदूरों की छटनी, उनका वेतन भुगतान नहीं करने के खिलाफ एवं विभिन्न राज्यों में परेशानी झेलते प्रवासी मजदूरों को अविलम्ब सहायता देने ,आयकर सीमा के बाहर रहने वाले परिवारों के लिए उनके बैंक अकाउंट में तीन महीने तक 7500 रू कैश ट्रान्सफर करने ,कोविड-19 से लड़ रहे डॉक्टरों, फ्रंट लाइन मेडिकल हेल्थ कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण देने ,सफाई कर्मचारियों ,स्कीम वर्करों को भी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पचास लाख रुपये बीमा योजना के दायरे में लाने आदि की मांगो को लेकर मंगलवार को देशव्यापी विरोध दिवस अयोजित किया जाएगा. जिसके तहत सुबह साढ़े दस बजे ऑफिस, घर के दरवाजे के बाहर, छत व बालकनी पर मांगो से संबन्धित पोस्टर लिए दस मिनट तक खड़ा होकर सीटू और डीवाईएफआई के सदस्य नारा लगायेंगे. उक्त जानकारी सीटू नेत्री और आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने दिया.

Top