You are here
Home > Jharkhand > “रामायण से सीखा” प्रतियोगिता में सीपीएस की आयत तौफीक को मिला राष्ट्रीय सम्मान

“रामायण से सीखा” प्रतियोगिता में सीपीएस की आयत तौफीक को मिला राष्ट्रीय सम्मान


कोडरमा – झुमरीतिलैया असनाबाद स्थिति सीपीएस प्रोग्रेसिव स्कूल के कक्षा प्रथम में पढ़ने वाली छात्रा आयत तौफीक पिंकपरेनेउर सूरत द्वारा आयोजित
“रामायण से सीखा” प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई हैै। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य से कृति सौम्या, स्नेहा कुमारी के साथ-साथ गुजरात, दिल्ली,आसाम,हरियाणा पंजाब, बंगाल,उड़ीसा,केरला तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,झारखंड इत्यादि कई राज्यों से प्रतिभागी बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए और रामायण से मिले सीख को अपने 30 सेकंड की वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति भेजी थी। बच्चो ने रामायण से जुड़े एक-एक पात्र से मिली सीख से संस्कार,बुराई पर अच्छाई की जीत,त्याग,बलिदान आज्ञाकारी इत्यादि का बोध कराया। इस प्रतियोगिता शामिल हुए देश के सभी राज्यों के प्रतिभागियों का चयनकर्ताओं के द्वारा चयनित कर उन बच्चों को पिंकपरेनेउर द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी आयत ने भगवान राम द्वारा रावण के वध के छन को प्रस्तुत कर बुराई पर अच्छाई की जीत का बोध कराते हुए कहा-हम सभी को संकल्प लेकर सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। जिसके लिए उन्हें पिंकपरेनेउर के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चाईल्ड प्रोग्रेसिव विद्यालय परिवार व प्रबंधक तौफीक हुसैन ने आयत व उसके परिजनों को हार्दिक बधाई दी और पिंकपरेनेउर सूरत के पदाधिकारियों,चयनकर्ताओं एवं विशेषकर सुनीता जुनेजा नंदवानी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया।

Top