You are here
Home > Jharkhand > निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का मजदूर अधिकार कन्वेंशन 20 सितंबर को

निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का मजदूर अधिकार कन्वेंशन 20 सितंबर को

झुमरीतिलैया – कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (सी डब्लू एफ आई) एवं सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन का जिला स्तरीय मजदूर अधिकार कन्वेंशन 20 सितम्बर को झुमरीतिलैया में आयोजित होगा. कन्वेंशन का उदघाटन सीटू झारखंड के महासचिव विश्वजीत देव करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर सीडब्लू़एफआई केन्द्रीय कमिटी सदस्य व निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव संजय पासवान और सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति सम्बोधित करेगें. इसकी तैयारी को लेकर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के गांवों, बस्तियों और टोलों में बैठकें आयोजित की जा रही है.

इसी के तहत नगर पर्षद अंतर्गत झलपो में मजदूरों की एक सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता झलपो निवासी सहदेव दास ने किया. मजदूरों को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता और निर्माण यूनियन के सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि निर्माण मजदूरों को मिलने वाला अधिकार श्रम विभाग से नहीं मिल रहा है. झारखंड सरकार का पोर्टल सही से काम नहीं करने के चलते निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण नहीं हो रहा है. निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना हो जाने से मजदूरों को कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है. महिला मजदूरों को मजदूरी कम मिलता है, वहीं कार्य स्थल पर इनका शोषण भी होता है. मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति भी नहीं दिया जा रहा है और न ही बिमारी की ईलाज की व्यवस्था है. ऐसे में अपने अधिकारों की रक्षा और शोषण के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए मजदूर अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

बैठक में नारायण दास, दिनेश, मनोज, राजु दास, मुनिया देवी, संतोष दास, किसुन दास, सोनिया देवी, बासुदेव दास, बिंदेश्वर दास, लक्ष्मी जयंती, सुमा, केसरी, सुनीता, वैजंती, बैजनाथ दास, राधा, श्याम सुन्दर, दौलती देवी, मुन्नी, काली दास, सुरेश दास, प्रभु दास, मुन्द्रिका, हेमराज, रेणु, कौशल्या, रिंकु, मीणा, सरोज, राजु राम, सरस्वती, बिनोद दास, मुंशी दास, बसंती, किशोर, विजय, उमेश, रोहित, गौरी देवी, गिरि देवी सहित दर्जनों महिला पुरूष मौजूद थे.

Top