You are here
Home > Jharkhand > LOCK DOWN में ई-लर्निंग छात्रों के लिए बना संकटमोचन,कृष्णा निकेतन चला रहा वर्चुअल क्लास

LOCK DOWN में ई-लर्निंग छात्रों के लिए बना संकटमोचन,कृष्णा निकेतन चला रहा वर्चुअल क्लास

झुमरीतिलैया। 21 दिनों के लॉकडाउन में बच्‍चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है , ऐसे में वर्चुअल क्‍लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई ने बड़ा सहारा दिया है । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सोमवार को झुमरीतिलैया के बिशुनपुर आश्रम रोड स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने कहा की सत्र काफी पिछड़ जाने की आशंका से परेशान स्कूल प्रबन्‍धन द्वारा लिया गया ऑनलाइन शिक्षण का फैसला संकटमोचक साबित हो रहा है । उन्होंने कहा की लॉकडाउन में भी स्‍कूल की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आ रही है। वर्चुअल क्‍लासेज की परिकल्‍पना ऑनलाइन माध्‍यमों से साकार हो सकी है , प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने बताया की कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूल में शिक्षण कार्य ठप हो गया था , ऐसे में कृष्णा निकेतन स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।उन्होंने कहा की स्कूल के सभी शिक्षक छात्रों के कोर्स से सम्बन्धित शैक्षिक सामग्री एवं असाइनमेन्ट पोस्ट कर रहे हैं , इसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षिक जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। प्रियंका ने बताया की लॉकडाउन के कारण जहाँ एक ओर सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद हैं , वहीँ दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षण से बच्‍चों को लय में रखने में मदद मिल रही है । उन्होंने बताया की स्कूल के शिक्षकों को घर बैठे पाठ्यक्रम को ऑनलाइन माध्‍यम से व्‍यवस्थित करने के दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं । वही बच्‍चों को व्‍हाट्सअप और स्‍काइप के जरिये वर्कशीट भेजकर होमवर्क दिया जा रहा है। शिक्षक अपने छोटे-छोटे वीडियो भेजकर बच्‍चों को होमवर्क के बारे में बता रहे हैं। प्रियंका ने कहा की सीनियर कक्षाओं में हमें 80-85 प्रतिशत छात्रों से सहयोग मिल रहा है, वहीं छोटी कक्षाओं में भी 70-75 प्रतिशत बच्चों की प्रतिक्रिया मिल रही है।ऑनलाइन पढाई को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक शिवम् पाठक , शौर्य कुमार , उदय कुमार , विक्रांत कुमार , शिक्षिका उषा सिंह , शिवानी , स्नेहा कुमारी , श्वेता , सलमा शाहीन , रीना आदि लगे हुए हैं।

Top