You are here
Home > Jharkhand > JAC बोर्ड परीक्षा में कोडरमा राज्य में अव्वल,पूर्व शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

JAC बोर्ड परीक्षा में कोडरमा राज्य में अव्वल,पूर्व शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

छात्र-छात्राओं शिक्षक,पदाधिकारियो और अभिभावकों को बधाई-डॉ नीरा यादव

कोडरमा। सूबे की शिक्षा मंत्री रहीं डॉ नीरा यादव ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में राज्य में कोडरमा जिले छात्र-छात्राओं द्वारा परचम लहराने पर प्रसन्नता जाहिर किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से परीक्षा परिणाम की राह देख रहे झारखंड के लाखों छात्र छात्राओं के लिए 8 जुलाई बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। माध्यमिक परीक्षा 2020 का जारी किए गए परिणाम में कोडरमा जिला झारखंड में अव्वल रहा है। इस वर्ष कोडरमा जिला में कुल 11,089 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमे 9211 छात्र उतीर्ण हुए है। कोडरमा में सफलता का आंकड़ा 83% तक पहुंच गया। जो वर्ष 2014 के बाद अब तक का सबसे बेहतर परिणाम है। पिछले दिनों घोषित नवम बोर्ड में भी कोडरमा का अव्वल स्थान रहा है। पिछली रघुवर सरकार में शिक्षा विभाग की कमान वर्तमान कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के हाथों में थी। उस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। उसका प्रतिफल नवम और दशम वर्ग के परीक्षा परिणामों में देखने को मिला।पूर्व में भी नीति आयोग ने पिछले सरकार द्वारा झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना कर चुकी है। पिछले सरकार में झारखंड के सभी उच्च विद्यालयों और मध्य विद्यालयों में बड़े पैमाने पर विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति हुई जिससे शिक्षा में अपेक्षाकृत काफी सुधार आया है। बच्चों में स्कूली शिक्षा के प्रति काफी रुचि बढ़ी है।पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने मैट्रिक परीक्षा में कोडरमा जिले का बेहतर परिणाम आने पर जिले के पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों को शुभकामना दी है। सफल छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि सफलता मिलने के बाद जिम्मेवारी बढ़ जाती है। जबकि असफलता हमें कड़ी मेहनत और संघर्ष को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।

Top