You are here
Home > Jharkhand > राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा को 4 पदक

राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा को 4 पदक

कोडरमा। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में एसजीएफआई राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 14/17/19 बालक/ बालिका फ्री स्टाइल एवं अंडर 17/19 वर्ष बालक ग्रीको रोमन स्टाइल का आयोजन हुआ था। जिसमें कोडरमा जिला के अलग अलग वजन भार में 4 कुश्ती खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया। जिसमें गोलू कुमार यादव ने 55 किलो वजन भार अंडर 17 बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक ,अतुल कुमार ने 80 किलो वजन भार ग्रीको रोमन मे रजत पदक प्राप्त ,रोहित कुमार काप्सीमे ने 48 किलो वजन भार ग्रीको रोमन स्टाइल में रजत पदक एवं निभा रानी ने 53 किलो वजन भार फ्री स्टाइल बालिका वर्ग में कास्य पदक प्राप्त किया ।गोलू कुमार यादव का चयन स्वर्ण पदक जीतने के बाद 65वी राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभी विजय खिलाड़ियों को कोडरमा जिला कुश्ती संघ के कार्यालय में सचिव आकाश कुमार सेठ ने बुके एवम शॉल देकर सम्मानित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जिला प्रसाशन एवं जिले के जनप्रतिनिधि से मदद मिले या ना मिले लेकिन वो सभी खिलाड़ियों हर तरह से मदद करेंगे ।

Top