You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा उपायुक्त ने जल-जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोडरमा उपायुक्त ने जल-जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

koderma dc flag off jal jeevan mission scheme

अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा- उपायुक्त

कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है. कोडरमा जिले में 02 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2020 तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जाएगा. जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को “कार्यरत नल से जल” मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन समुदाय की अगुवाई में समुदाय के लिए तथा समुदाय तक पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कोडरमा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा.

जल-जीवन मिशन जागरूक्ता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीसी रमेश घोलप

जिसकी शुरूआत आज जागरूकता रथ की रवानगी के हो गई है. इस जागरूकता रथ के माध्यम से आज दिनांक 03 अक्तूबर से 08 अक्तूबर 2020 तक गाँव-गाँव जाकर जल जीवन मिशन के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के औऱ भी कार्यों जैसे- जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी का पुनःचक्रण, ग्रे जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह तथा रानीमिस्त्री की सहभागिता अहम है.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर व अन्य उपस्थित थे.

Top