You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा बचपन स्कूल को मिला मोस्ट एक्टिव स्कूल का अवार्ड

कोडरमा बचपन स्कूल को मिला मोस्ट एक्टिव स्कूल का अवार्ड

कोडरमा। 12 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित तीसरे फ्रेन्चाइसी मेस्ट्रो अवार्ड में कोडरमा बचपन स्कूल को मोस्ट एक्टिव अवार्ड से सम्मानित किया गया । पहले इस अवार्ड की घोषणा 31 मार्च को होने वाली थी जो की कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी । इस कार्यक्रम का आयोजन 12 जुलाई 2020 को आॅनलाइन आभासी मंच (वर्चुअल प्लेटफार्म) द्वारा किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा थें तथा वेबिनार मे अजय गुप्ता (सीईओ, बचपन),त्रीजय गुप्ता (सीओओ, बचपन), गीरीष मकवाना (कन्ट्री हेड), एन. के. जैन (चीफ फाइनेनसियल आफिसर), रोजी आहूजा (वाइस प्रेसिडेंट, आर एण्ड डी), उमा सूबरावेती (वाइस प्रेसिडेंट, कन्टेंट एण्ड करिकुलम), श्री कृषण शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट आपरेषनल) उपस्थित थें । कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों के बहुत सारे स्कूलों के शिक्षाविद तथा प्रधानाचार्य अवार्ड मिलने की आशा के साथ सम्मिलित हुये । कोडरमा बचपन स्कूल हमेशा अपनी उत्कृष्टता, कड़ी मेहनत और बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है । यहाँ के बच्चे पढाई तथा खेल के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटिज मे भी बेहद प्रतिभाशाली हैं। जिसके कारण कोडरमा बचपन स्कूल ने पिछले वर्ष पूरे झारखण्ड में बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राप्त किया था और इस बार भी अपने स्थान को सुरक्षित रखते हुए पुरे झारखण्ड में मोस्ट एक्टिव स्कूल का अवार्ड प्राप्त किया । स्कूल को प्राप्त सम्मान के लिए निदेशक अविनाश सेठ तथा मनीष कपसिमे ने स्कूल की प्रिंसिपल नीरजा, स्कूल प्रबंधन शिक्षिकाओं तथा स्कूली बच्चों को इसका श्रेय दिया है । किसी भी स्कूल की उन्नति इन सभी के सहयोग के बिना नही हो सकती । वहीं अपनी खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, प्रकाश गुप्ता (सीईओ, बचपन), अनीता कुमारी, अर्चना चंदन सहित सभी शिक्षिकाओं, स्कूल प्रबधन का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि उनके सहयोग के कारण हीं आज बचपन स्कूल सफलता की नयी उचाइयों का छू रहा है और उसका परचम पूरे झारखण्ड मे लहरा रहा है । स्कूल को मिलने वाला ये पुरस्कार फैकल्टी और छात्रों को बढ़ावा देगा । बचपन एक ऐसा प्ले स्कूल है जो सीखने सिखाने की कला को मजेदार बनाता है । और प्रत्येक बच्चे की कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और बहुमुखी प्रतिभा को उजागर कर मजबूत बनाता है । बचपन प्ले स्कूल, झुमरीतिलैया को मोस्ट एक्टिव स्कूल प्राप्त किया । इस दौरान हमारे निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्रिंसिपल नीरजा, कोआॅर्डिनेटर अनिता कुमारी और अर्चना चंदन उपस्थित थें ।

Top