You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा विधानसभा,प्रत्याशियों के धड़कने तेज, मतगणना की तैयारी पूरी

कोडरमा विधानसभा,प्रत्याशियों के धड़कने तेज, मतगणना की तैयारी पूरी

कोडरमा। कोडरमा विधानसभा चुनाव के तहत 17 प्रत्याशियों और नोटा को मिले मत की गिनती सोमवार की सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। मतगणना को लेकर कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई,लोकाई परिसर छावनी में तब्दील कर दी गयी है।

सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। मतगणना स्थल पर धवानीप्रसार यंत्र लगाया गया है, जिससे मतगणना परिसर के बाहर समर्थको को हर राउंड की मतो की गिनती की जानकारी दी जा सके। वही मीडिया के लिए परिसर में ही मीडिया कोषांग का गठन किया गया है। मतगणना में पोस्टल वोट सबसे पहले गिने जाएंगे, जिसके बाद ईवीएम में बंद मतो को गिनती होगी। 14 टेबल पर 22 राउंड की गिनती की जाएगी। कोडरमा में भाजपा से डॉ नीरा यादव, राजद से अमिताभ कुमार,आजसू से शालिनी गुप्ता, जेवीएम से रमेश हर्षधर के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है। इसबार कोडरमा से 17 उम्मीदवारो ने अपना भाग्य आजमाया था। चौक चैराहों और सोशल मीडिया में हर पार्टी के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत बता रहें है। अब मतगणना को लेकर दौड़ में शामिल प्रत्याशियों के दिलो की धड़कन तेज हो गयी है।

Top